
IPL 2025 के विजेता को कितना पैसा मिलेगा? (PC-PTI)
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इन दोनों ही टीमों ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराया था. पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की. अब इन दोनों टीमों के बीच धमाकेदार फाइनल मैच देखने को मिलेगा. आईपीएल गवर्निंग कमेटी ने अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की है कि विजेता टीम और रनर-अप को कितने पैसे दिए जाएंगे लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक जो भी टीम आईपीएल 2025 के फाइनल को अपने नाम करेगी उसे 20 करोड़ रुपए का प्राइज मनी दिया जाएगा. रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि क्वालीफायर टीम 7 करोड़ रुपए जीतेगी. एलिमिनेटर टीम को 6.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता को कितना पैसा मिलेगा?
रिपोर्ट के मुताबिक ऑरेंज कैप विजेता को 10 लाख रुपए प्राइज मनी मिलेगी. पर्पल कैप विजेता को भी इतने ही रुपए मिलेंगे. इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपए दिए जाएंगे. मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर, सुपर स्ट्राइकर, पावर प्लेयर, मैक्सिमम सिक्स और गेम चेंजर को भी 10-10 लाख मिलेंगे.
फाइनल मैच होगा रोमांचक
बता दें कि, अभी तक पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को इस मैच में शानदार क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. आईपीएल 2025 में जहां एक तरफ पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक जबरदस्त कप्तानी की है. यह देखना बेहद जरूरी होगा कि अब फाइनल को कौन सी टीम अपने नाम करती है? दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस समय घातक फॉर्म में है. आरसीबी की ओर से ऑरेंज कैप की दौड़ में विराट कोहली शामिल है जबकि पंजाब किंग्स की ओर से इस रेस में श्रेयस अय्यर भी छठवें पायदान पर है. पर्पल कैप की दौड़ में आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड हैं और पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login