
IPL 2025 के प्लेऑफ में एक साथ 3 टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई. (Photo: PTI)
IPL 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. इसके 58 मुकाबले हो चुके हैं और लीग स्टेज में सिर्फ 12 मैच बचे हुए हैं. लेकिन कोई भी टीम अभी तक प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी है. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इससे KKR का भी टूर्नामेंट से पत्ता कट गया. अब CSK, SRH और RR समेत 4 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. वहीं रविवार 18 मई को दो मुकाबले होने हैं. इस दौरान 4 टीमें आमने-सामने होंगी. इन दो मैचों के रिजल्ट पर RCB, GT और PBKS किस्मत टिकी हुई है. उनके पास एक साथ प्लेऑफ में जाने का मौका होगा. आइये सुपर-संडे में होने वाले 2 मैच का पूरा समीकरण समझते हैं.
पॉइंट्स टेबल की स्थिति
18 मई को पहला मैच दोपहर 3:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी. इन दो मैचों का प्लेऑफ पर क्या असर पड़ेगा? इसे जानने से पहले पॉइंट्स टेबल की स्थिति को जान लेना जरूरी है. फिलहाल, रेस में सिर्फ 6 टीमें बची हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 मैचों में 17 अंक और +0.482 नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 11 मैचों में 8 जीत दर्ज की है. वो 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. उसका नेट रन रेट +0.793 है.
इसके अलावा श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स ने 11 में से 7 मुकाबले जीते हैं और 15 अंक हासिल किए हैं. वो +0.376 NRR के साथ तीसरे पर है, जबकि हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 14 अंक और +1.156 NRR के साथ चौथे पर हैं. अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स ने 11 में से 6 मैच जीते हैं. उसके पास 13 अंक हैं और वो +0.362 नेट रन रेट के साथ पांचवें पर बैठी है. लखनऊ सुपर जायंट्स के 11 मैचों में 10 अंक हैं, लेकिन बाकी टीमों की स्थिति देखते हुए उसे रेस बाहर माना जा रहा है.
सुपर-संडे में प्लेऑफ में जाएंगी 3 टीमें?
सुपर-संडे यानि रविवार 18 मई का दिन डबल हेडर का है. इस दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स अपने होमग्राउंड जयपुर में पंजाब किंग्स का सामना करेगी. राजस्थान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर चुकी है. लेकिन अगर वो श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स को हरा देती है तो RCB को बड़ा फायदा हो जाएगा. RCB प्लेऑफ में चली जाएगी. वहीं दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से उसके होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. इस दौरान अगर वो दिल्ली को हराने में कामयाब होती है तो RCB के साथ GT भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
लेकिन पहले मैच में अय्यर और दूसरे में गिल बाजी मार लेते हैं तो इससे पूरा समीकरण बदल जाएगा. इससे एक साथ तीन टीमें प्लेऑफ में चली जाएंगी. पंजाब और गुजरात के जीतते ही PBKS, RCB और GT प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. हालांकि, अगर ऐसा नहीं होता है और पंजाब के साथ दिल्ली को जीत मिलती है तो प्लेऑफ का सस्पेंस बरकरार रहेगा. कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में नहीं जा पाएगी. इसके लिए हमें अगले मुकाबलों का इंतजार करना होगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login