
IPL 2025: आईपीएल 2025 की धूम पर सभी क्रिकेट फैंस झूम रहे हैं. 18वें सीजन में अब तक 8 मैच हो चुके हैं. आठवें मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 50 रनों से हराया. आरसीबी पूरे 17 साल बाद चेपॉक में जीतने में सफल रही है. भले ही चेन्नई यह मैच हार गई हो, लेकिन येलो आर्मी के एक स्टार प्लेयर ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. अब तक यह सीजन जहां बल्लेबाजों के नाम रहा] वहीं इस गेंदबाज ने अपनी फिरकी से 2 मैचों में 7 बल्लेबाजों का शिकार कर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के नए गेंदबाज नूर अहमद हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है. मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने नूर पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे. अब वह इस फैसले पर पूरी तरह खरे उतरे हैं. 20 साल के अफगानी स्पिनर नूर ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट लेकर एक बार फिर पर्पल कैप हासिल कर ली.

नूर अहमद के 7 विकेट
23 मार्च को नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी, हालांकि, 27 मार्च को शार्दुल ठाकुर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट लेकर उनसे यह कैप छीन ली थी. अब 28 मार्च यानी आज नूर ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवरों में 36 रन देकर 3 विकेट निकाले और दोबार पर्पल कैप के राजा बने.
इन खिलाड़ियों को किया आउट
चेपॉक की पिच पर नूर अहम ने कमाल किया. उन्होंने RCB के खिलाफ नूर ने 4 ओवर में 36 रन देकर विराट कोहली, फिल सॉल्ट और लियाम लिविंगस्टोन के अहम विकेट चटकाए. वो इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज हैं.
IPL 2025: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)- 2 मैचों में 7 विकेट
शार्दुल ठाकुर (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 2 मैचों में 6 विकेट
क्रुणाल पंड्या (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 1 मैच में 3 विकेट
साई किशोर (गुजरात टाइटंस)- 1 मैच में 3 विकेट
विग्नेश पुथुर (मुंबई इंडियंस)- 1 मैच में 3 विकेट