IPL 2024, GT vs RCB: आईपीएल में आज डबल डेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
बता दें कि मौजूदा सीजन में गुजरात ने अब तक 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 जीते और 5 गंवाए. गुजरात प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद है. वहीं आरसीबी ने अब तक 9 में से 2 जीत हासिल की हैं, जिसके बाद वह टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर हैं. ऐसे में दोनों के बीच होने वाली भिड़ंत काफी दिलचस्प हो सकती है. तो आइए इस मैच से जुड़े अहम आकड़ों पर डालते है एक नजर.
बता दें कि आज के मैच में बेंगलुरु के लिए IPL का मौजूदा सीजन बेहद ख़राब रहा है. उसे अब तक खेले गए 9 मैच में से सिर्फ 2 में जीत मिली है. उसने सीजन में अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. ऐसे में आज RCB सीज़न की तीसरी और लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी तरफ घरेलू मैदान पर खेलने वाली गुजरात की टीम पांचवीं जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में लाने की कोशिश करेगी.
बेंगलुरु vs गुजरात हेड टू हेड
बेंगलुरु और गुजरात के बीच अगर हेड टू हेड मुकाबलों की बात की जाए तो इस में गुजरात का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में गुजरात ने 2 बार जीत दर्ज की है, जबकि बेंगलुरु एक जीत ही अपने नाम कर सकी है. ऐसे में आज बेंगलुरु इस रिकॉर्ड को 2-2 से बराबर करना चाहेगी और गुजरात बढ़त बनाए रखना चाहेगी.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच अब तक गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित हुई है. इस जहां बाकी मैदान पर 200 से बड़े स्कोर बनने के बाद चेज हुए जा रहे हैं. यहां 180-190 के बीच का टोटल विरोधी टीम को दवाब में डाल सकता है. पहले बैटिंग करना यहां टीमों के लिए ज़्यादा फायदेमंद साबित होता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुनना चाहेंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर.
इम्पैक्ट सब: साई सुदर्शन.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: स्वप्निल सिंह.
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X