
Internet Price In IsraelImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर
ईरान-इजरायल के बीच 12 दिनों तक चली जंग के बाद अब सीजफायर का ऐलान कर दिया गया है, दोनों देशों के बीच चली जंग में अमेरिका ने भी खूब दोस्ती निभाई लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका के दोस्त देश में कौन-कौन सी टेलीकॉम कंपनियां ऑपरेट करती हैं और 1GB इंटरनेट की कीमत कितनी है? हम न केवल आपको इजरायल में 1 जीबी इंटरनेट की कीमत के बारे में बताएंगे बल्कि आपको इस बात की भी जानकारी देंगे कि इंडिया की तुलना इजरायल में 1 जीबी इंटरनेट कितनी ज्यादा है?
कौन-कौन सी कंपनियां करती हैं ऑपरेट?
इजरायल में रिलायंस जियो, एयरटेल या फिर वोडाफोन आइडिया का नहीं Golan Telecom और TCS Telecom जैसी टेलीकॉम कंपनियों का दबदबा है. ये कंपनियां लोगों को इंटरनेट, कॉलिंग और एसएमएस समेत बहुत से बेनिफिट्स उपलब्ध कराती हैं लेकिन कीमत इतनी ज्यादा है कि 1 जीबी इंटरनेट की कीमत देख पैरों तले से जमीन खिसक जाए.
Internet Price in Israel: कितनी है 1 जीबी की कीमत?
Golan Telecom की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, इस कंपनी के 10 जीबी हाई स्पीड वाले डेटा प्लान की कीमत 39 Shekel (लगभग 983 रुपए) है. इस हिसाब से अगर प्रति जीबी का खर्च देखा जाए तो इजरायल में रहने वाले लोगों को 1 जीबी के लिए लगभग 98.30 रुपए खर्च करने पड़ते हैं. ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
वहीं, दूसरी ओर भारत में अगर डेटा के लिहाज से देखें तो रिलायंस जियो के 10GB वाले डेटा पैक का खर्च केवल 11 रुपए है, लेकिन ये प्लान 1 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है. अगर वैलिडिटी की तुलना करें तो रिलायंस जियो के पास भी 30 दिन की वैलिडिटी वाले डेटा प्लान है और इस प्लान की कीमत 219 रुपए (30 दिन और 30 जीबी डेटा) है.

(फोटो- Golan Telecom/Jio)
अगर इस प्लान में प्रति जीबी का खर्च देखा जाए तो यूजर्स को 1 जीबी के लिए 7.30 रुपए खर्च करने पड़ते हैं. 219 रुपए वाले प्लान के अलावा कंपनी के पास कुछ सस्ते प्लान्स भी हैं, 175 रुपए (10 जीबी/28 दिन की वैलिडिटी) और 100 रुपए (5 जीबी/90 दिन की वैलिडिटी) मिलती है.
इजरायल और इंडिया, हमने दोनों ही देशों में 1 जीबी इंटरनेट खर्च का गणित समाझने की कोशिश की है. जहां एक ओर 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में प्रति जीबी का खर्च 7.30 रुपए है तो वहीं इजरायल में खर्च 98.30 रुपए के आसपास है यानी इंडिया से 91 रुपए ज्यादा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login