• Tue. May 13th, 2025

बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ

ByCreator

May 13, 2025    150812 views     Online Now 126
बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ

पाकिस्तानी बीवी होने के बावजूद दिल्ली की युवती से की सगाई.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच पाकिस्तानी महिला ने भारत से मदद मांगी है. ये मदद उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी को तबाह होने से रोकने के लिए मांगी है. महिला का आरोप है कि उसका पति मध्य प्रदेश के इंदौर में रहता है. वो उसे पाकिस्तान में छोड़ अब दिल्ली की लड़की से शादी करने जा रहा है. दोनों ने सगाई भी कर ली है.

युवक लंबे समय से मध्य प्रदेश इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर है. पांच साल पहले उसकी पाकिस्तान में कराची की महिला से शादी हुई है. वह एक बार पत्नी को भारत लेकर भी आया, लेकिन कुछ समय बाद उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया. महिला का आरोप है- तब से ही मैं पति के पास लौटने का इंतजार कर रही हूं. इस बीच मुझे पता चला कि मेरे पति ने दिल्ली की एक युवती से सगाई कर ली है. वह जल्द ही उससे शादी भी कर लेगा. पीड़िता ने बाबत इंदौर में समाज की पंचायत से शादी रोकने की गुहार लगाई है.

पंचायत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखा है. इसमें युवक को पाकिस्तान वापस भेजने की सिफारिश की है. साथ ही कहा कि युवक ने भारत में नियम विरुद्ध अवैध रूप से संपत्ति भी खरीदी है. इस पाकिस्तानी नागरिक का नाम विक्रम कुमार नागदेव है. वो पिछले 12 सालों से इंदौर में रह रहा है. विक्रम ने साल 2020 में कराची की रहने वाली निकिता से शादी की थी. फिर एक महीने बाद फरवरी 2020 को वो निकिता को भी भारत लेकर आया. लेकिन वीजा में कुछ दिक्कतें होने के कारण जुलाई 2020 में निकिता को वापस कराची भेज दिया गया.

See also  अमृतपाल सिंह की बढ़ी मुश्किलें, एक साल के लिए फिर बढ़ाया NSA, परिवार ने जताया कड़ा विरोध...

निकिता का आरोप है कि उसके बाद से विक्रम ने कभी कोशिश नहीं की कि वो उसे भारत लेकर जाए. जबकि, खुद भारत में ही रहता था. निकिता बोली- मैंने कई दफे विक्रम से कहा कि मुझे भी आपके पास आना है. लेकिन वो बस टालता रहता. अब मुझे पता चला है कि विक्रम ने दिल्ली की शिवांगी ढींगरा नामक लड़की से सगाई कर ली है. वो उससे शादी करने वाला है.

Indore

पत्नी ने लगाई मदद की गुहार

15 जनवरी 2025 को पाकिस्तान से निकिता ने सिंधी पंच मध्यस्थता व विधिक परामर्श केंद्र, इंदौर से पति विक्रम की शिकायत वॉट्सएप पर की. पंचायत ने कहा कि उसे इंदौर आकर शिकायत दर्ज करानी होगी. इस पर निकिता ने आने से इनकार कर दिया कि कहा- मैं पाकिस्तान से ही सुनवाई चाहती हूं. क्योंकि शादी पाकिस्तान में हुई है. पति और पत्नी दोनों ही पाकिस्तान के रहने वाले हैं, ऐसे में आप दोनों पर पाकिस्तानी कानून लागू होता है. दोनों कानूनी रूप से तलाक लेकर दूसरी शादी के लिए स्वतंत्र हैं.

विक्रम को देश निकाला दिया जाना चाहिए

पंचायत का कहना है कि गैर भारतीय नागरिक विक्रम कुमार नागदेव B-201 ऑरेंज कंट्री, माणिकबाग रोड पर रहता है. वह केएन संस 488, जवाहर मार्ग पर व्यापार कर रहा है. उसने भारत सरकार की अनुमति बगैर नियम विरुद्ध यहां संपत्ति खरीदी है. विक्रम और निकिता ने कराची में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. विक्रम भारतीय कानून और सामाजिक परंपरा का पालन भी नहीं कर रहा है. ऐसी स्थिति में महिला को अपने अधिकारों के लिए कराची के कोर्ट में न्याय की गुहार लगाना उचित होगा. वहीं, विक्रम को भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिबंधों के अनुसार देश निकाला दिया जाना चाहिए. मामले में आगे क्या होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

See also  AIIMS में हार्ट सर्जरी के बाद 6 साल का आयांश लौटा घर, पिता ने कहा धन्यवाद TV9 | After Heart surgery in AIIMS Delhi 6 year old ayansh return to home, Give thanks to TV9

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL