
नई दिल्ली। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने कबड्डी विश्व कप 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 57-34 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने एक बार फिर अपनी कबड्डी में बादशाहत साबित की। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और इंग्लैंड की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार रेडिंग और मजबूत डिफेंस का प्रदर्शन किया, जिससे इंग्लैंड की टीम संघर्ष करती नजर आई।
सेमीफाइनल में भी दिखा भारत का दबदबा
फाइनल से पहले सेमीफाइनल में भी भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में हांगकांग चीन को 53-15 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने वेल्स को 72-25 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X