• Fri. Jul 11th, 2025

Railway Bharti 2025: रेलवे में नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, इस साल होंगी 50000 पदों पर भर्तियां

ByCreator

Jul 11, 2025    150838 views     Online Now 111
Railway Bharti 2025: रेलवे में नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, इस साल होंगी 50000 पदों पर भर्तियां

रेलवे में ज्यादातर भर्तियां आरआरबी की ओर से की जाती हैं.
Image Credit source: PTI

भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे इस साल 50000 पदों पर भर्तियां करेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पहली तिमाही में 9,000 से ज्यादा पदों को भरा है. रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50,000 से ज्यादा भर्तियां की जाएंगी. वैकेंसी आरआरबी और संबंंधित रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली जाएंगी.

रेल मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आरआरबी ने नवंबर 2024 से 55,197 पदों लिए सात विभिन्न भर्ती अधिसूचना के लिए 1.86 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों के लिए सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया. मंत्रालय ने कहा कि आरआरबी परीक्षाओं के लिए सीबीटी आयोजित करना एक बहुत बड़ी प्रक्रिया है, जिसके लिए काफी योजना और समन्वय की आवश्यकता होती है.

अभ्यर्थियों को उनके घर के पास परीक्षा केंद्र देना प्राथमिकता

मंत्रालय ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को उनके घर के पास परीक्षा केंद्र आवंटित करने की पहल की है, जिसमें महिलाओं और दिव्यांग कैंडिडेट्स को विशेष प्राथमिकता दी गई है. आने वाले समय में होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में भी यह पैटर्न अपनाया जाएगा. इसके लिए अधिक परीक्षा केंद्रों को सूचीबद्ध करने और निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिक मानव संसाधन जुटाने की आवश्यकता है.

2026-27 में भी बंपर भर्तियां करेगा रेलवे

मंत्रालय ने कहा कि आरआरबी ने अपने प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 2024 से 1,08,324 पदों पर भर्तियों के लिए 12 नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दी हैं. अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में 50,000 से अधिक नियुक्तियां प्रस्तावित की जाएंगी. ये सभी नियुक्तियां भारतीय रेलवे प्रबंधन को और अधिक मजबूत करने के लिए की जाएंगी.

See also  विनेश फोगाट ने CAS के सामने खोली पेरिस ओलंपिक की पोल, बताया क्यों बढ़ गया था वजन, आज मिलेगा सिल्वर मेडल? | vinesh phogat tells cas why could not cut weight before final tight schedules at paris olympics 2024 distance of athletes village main reason

परीक्षा केंद्रों पर लगाएं जा रहे जैमर

परीक्षाओं की निष्पक्षता बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मंत्रालय ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर आयोजित परीक्षाओं में पहली बार उम्मीदवारों की पहचान प्रमाणित करने के लिए ई-केवाईसी आधारित आधार प्रमाणीकरण का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 95% से ज्यादा सफलता मिली है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से नकल की गुंजाइश को खत्म करने के लिए अब आरआरबी के सभी परीक्षा केंद्रों पर 100% जैमर लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ISRO में कैसे बनाए करियर, किसकी करनी पड़ती है पढ़ाई?

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL