
यूएई के अबू धाबी पहुंचा भारतीय डेलिगेशन.
आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय डेलिगेशन जापान पहुंचा. वहीं शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक डेलिगेशन यूएई के अबू धाबी पहुंच चुका है. ये डेलिगेशन दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखेंगे.
बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए जो डेलीगेशन गए हैं या जाने वाले हैं, उनको डॉक्यूमेंट के तीन सेट दिए गए हैं.
पहले सेट में यात्रा कार्यक्रम है कि कब कहां जाना और पहुंचना है, किससे मिलना है और किस-किस समूह से मिलना है. वहीं दूसरे सेट में बातचीत के क्या क्या मुद्दे हैं और उस पर क्या-क्या बोलना है. तीसरा सेट जो है वो पाकिस्तान के आतंकवाद के कारनामों की फेहरिस्त है. ये वो डोजियर है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह और कहां-कहां पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलते हैं.
वहीं किस तरह से पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर समेत भारत के अलग-अलग राज्यों में अपने यहां ट्रेनिंग पाए आतंकियों को भेजकर आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया. उसकी विस्तृत जानकारी और जांच रिपोर्ट भी है, जिसमें इन आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ साबित हुआ है. इसी डोजियर में विदेशों की आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान और उसके आतंकियों के शामिल होने की जानकारी और रिपोर्ट भी शामिल है. ये डोजियर करीब 150 पन्नों का है.
ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद नई दिल्ली के रुख से अवगत कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर का भी दौरा करेगा. पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था.
पहलगाम में हुए हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे. सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में संजय झा ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य दुनिया को पाकिस्तान की आतंकवाद को संरक्षण देने की नीति और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में सच्चाई बताना है.
जेडीयू सांसद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रधान बरुआ और हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति.
मंत्रालय ने कहा कि जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का पहला समूह ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के राजनयिक संपर्क के हिस्से के रूप में पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुआ है. इसने कहा कि प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर का दौरा करेगा, ताकि सभी तरह के आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प की पुष्टि की जा सके.
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक अन्य प्रतिनिधिमंडल भी संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन के लिए रवाना हुआ था. सरकार पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल भेज रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login