
Indian Coast Guard Rescued American Yacht Sea Angel
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अमेरिका की याच सी एंजेल नाम की नाव को बचा लिया. इस नाव को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास से बचाया गया है. यह नाव खराब मौसम की वजह से समंदर में ही फंस गई थी, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए भारतीय तटरक्षक बल ने याच सी एंजेल को बचाया. 10 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे पोर्ट ब्लेयर के तटरक्षक केंद्र को मदद का संदेश मिला. इस नाव में दो लोग सवार थे. तेज हवाओं में नाव का पाल फट गया था, और प्रोपेलर में कुछ फंस गया था, जिसके कारण नाव आगे नहीं बढ़ पा रही थी. यह नाव इंदिरा पॉइंट से 52 नॉटिकल मील दक्षिण-पूर्व में थी.
संकट का संदेश मिलते ही एमआरसीसी पोर्ट ब्लेयर की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नेटवर्क (ISN) को एक्चिव किया गया. आसपास के सभी व्यापारिक जहाजों को सतर्क कर दिया गया. राहत और बचाव के लिए आईसीजीएस राजवीर(ICGS Rajveer) को दोपहर 2 बजे रवाना किया गया. आईसीजीएस राजवीर करीब 5:30 बजे नाव तक पहुंचा और नाव में फंसे दोनों लोगों से संपर्क किया. खास बात यह रही कि खराब मौसम के बावजूद भी यह दोनों लोग सुरक्षित थे.
शाम करीब 6:50 बजे याच सी एंजेल को रस्सी से बांधा गया और उसे सुरक्षित रूप से टो किया गया. आईसीजीएस राजवीर उसे कैम्पबेल बे तक लेकर आया. इसके बाद याच सी एंजेल को 11 जुलाई सुबह 8 बजे सुरक्षित बंदरगाह पर पहुंचा दिया गया. भारतीय तटरक्षक बल के इस साहसिक ऑपरेशन ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि भारतीय तटरक्षक बल समंदर में आपात स्थितियों में लोगों की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है.
क्यों अहम है यह सी-एंजेल बोट?
27.58 मीटर लंबी मोटर नाव सी-एंजेल का निर्माण 1987 में अमेरिका के पैनहैंडल द्वारा किया गया था. इसकी अधिकतम स्पीड में 19.0 नॉट तक पहुंचती है और इसकी क्रूज़िंग स्पीड 12.0 नॉट है. इसे तीन जनरल मोटर्स डीजल इंजनों द्वारा संचालित किया जाता है. इसमें 5 स्टेटरूम होते हैं, जो 10 मेहमानों के कि लिए सुविधा देते हैं, जबकि 4 क्रू सदस्य उनकी हर आवश्यकताओं का ध्यान रखते हैं. इसका सकल टन भार 69.0 टन है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login