• Wed. Jul 9th, 2025

राजस्थान के चुरू में क्यों क्रैश हुआ जगुआर? IAF की टीम कर रही जांच

ByCreator

Jul 9, 2025    150822 views     Online Now 348
राजस्थान के चुरू में क्यों क्रैश हुआ जगुआर? IAF की टीम कर रही जांच

भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार, 9 जुलाई को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर जेट क्रैश हो गया है. जिसके लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है. बता दें कि यह हादसा भानुदा गांव के पास हुआ था. इस दुखद घटना में विमान में सवार दोनों पायलटों की जान चली गई है. भारतीय वायुसेना ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. आईएएफ ने प्रार्थना की कि ईश्वर उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.

मीडिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार यह जगुआर ट्रेनर जेट अपनी नियमित प्रैक्टिस उड़ान पर था कि तभी अचानक ये हादसे हो गया. जिसके बाद विमान का मलबा पूरे क्षेत्र में फैल गया और कुछ हिस्सों में आग लग गई थी. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. वायुसेना के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. जिससे जल्द ही बचाव कार्य शुरू किया गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन: IAF

भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है. यह जांच समिति हादसे के कारणों का पता लगाएगी. प्रारंभिक जानकारी में तकनीकी खराबी या अन्य कारणों पर कोई साफ जानकारी नहीं मिली है. वायुसेना ने कहा कि ‘हम इस दुखद हादसे से बेहद आहत हैं. हम शोकग्रस्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.’

हादसे के समय तेज धमाका सुनाई दिया था: स्थानीय चश्मदीद

एक स्थानीय चश्मदीद राजदीप ने बताया कि हादसे के समय तेज धमाका सुनाई दिया और आसमान में धुआं उठता दिखा. जिसे देख हम यहां भाग कर आए. हमनें यहां पाया कि विमान के हिस्से इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. इसके बाद मौके पर पुलिस आई. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने इलाके को घेर लिया था ताकि मलबे की जांच और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यह घटना यहां चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग वायुसेना के जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

See also  'कहीं कुछ गलत हुआ है'... टीम इंडिया की हार पर शुभमन गिल ने ऐसा क्यों कह दिया? | IND vs ZIM: Shubman Gill admits he should've stayed till last after Team India lost to Zimbabwe

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL