
इंग्लैंड का ये हथियार करेगा टीम इंडिया पर वार (फोटो-Gareth Copley/Getty Images)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब रोमांचक दौर में पहुंच गई है. लीड्स टेस्ट इंग्लैंड ने जीत और एजबेस्टन में टीम इंडिया ने बाजी मारी. अब लड़ाई होगी क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में जहां 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज में अबतक कमाल बल्लेबाजी की है. कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने जमकर रन बनाए हैं लेकिन लॉर्ड्स में इन्हें रोकने के लिए इंग्लैंड ने अपना सबसे बड़ा हथियार तय कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो हथियार?
गस एटकिंसन हैं सबसे बड़ा खतरा
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन को जगह मिली है. क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट लगातार इस तरह की बातें कर रहे हैं कि आर्चर के आने से टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ेंगी लेकिन यहां सच बात ये है कि आर्चर नहीं बल्कि गस एटकिंसन शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं.
लॉर्ड्स में एटकिंसन का हाहाकारी रिकॉर्ड
लॉर्ड्स के मैदान पर गस एटकिंसन का रिकॉर्ड हाहाकारी है.ये खिलाड़ी इस मैदान पर 2 मैचों में 19 विकेट चटका चुका है. एटकिंसन ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में 12 विकेट चटकाए थे वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी वो 7 विकेट लेने में कामयाब रहे. अब टीम इंडिया उनके निशाने पर है. गस एटकिंसन की खास बात ये है कि वो गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. एक ही टप्पे से वो गेंद को बाहर की ओर निकालते हैं जो शुभमन गिल, केएल राहुल, पंत और जायसवाल के लिए खतरे का सबब है. यही नहीं जब एटकिंसन को जोफ्रा आर्चर का साथ मिलेगा तो इंग्लैंड के पास और मौके होंगे. ऐसे में अगर आप टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत आउट…की कमेंट्री सुनें तो हैरानी की जरूरत नहीं. अब देखना ये है कि टीम इंडिया कैसे एटकिंसन का सामना करती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login