
ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की. पीएम मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) और डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन के सफल निष्कर्ष पर संतोष व्यक्त किया और दोनों पक्षों की रचनात्मक भागीदारी की सराहना की, जिससे यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो सकी.
पीएम ने भारत-ब्रिटेन समग्र रणनीतिक साझेदारी में आ रहे सकारात्मक गति का स्वागत किया और टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव के अंतर्गत हो रहे सहयोग को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया.
इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सुरक्षा
उन्होंने कहा कि यह पहल इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सुरक्षा के क्षेत्र में विश्वसनीय और सुरक्षित इकोसिस्टम के निर्माण में सहायक होगी. विदेश सचिव डेविड लैमी ने व्यापार, निवेश, रक्षा-सुरक्षा, तकनीक, नवाचार और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की ब्रिटेन की मंशा जताई.
नए आर्थिक अवसर खोलेगा FTA
उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुक्त व्यापार समझौता (FTA) दोनों देशों के लिए नए आर्थिक अवसर खोलेगा. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. इस दौरान ब्रिटिश विदेश सचिव ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और भारत के सीमा-पार आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में पूर्ण समर्थन व्यक्त किया.
पीएम कीर स्टार्मर को शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित किया. पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के प्रति शुभकामनाएं प्रकट कीं और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दोहराया, जो दोनों देशों की आपसी सुविधा के अनुसार शीघ्र संभव हो.
पहलगाम में आतंकी हमला पर संवेदना
बैठक के दौरान, यूके विदेश मंत्री लैमी ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद से निपटने में यूके के समर्थन को दोहराया. लैमी ने भारत-यूके एफटीए में हाल ही में हुई प्रगति के बारे में भी बात की, जिसमें बढ़ते शिक्षा और व्यापार सहयोग को रेखांकित किया गया.
भारत के साथ दोस्ती और समर्थन
आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए लैमी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दुखद है कि हमारी पिछली मुलाकात के बाद से एक भयानक आतंकवादी हमला हुआ है और मेरे प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मैं एक बार फिर यूके की गहरी संवेदना व्यक्त करूं और आतंकवाद के खतरे से व्यापक तरीके से निपटने के लिए भारत के साथ दोस्ती और समर्थन का हाथ बढ़ाऊं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login