
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ. (फाइल फोटो)
भारत और पाकिस्तान में टेंशन के माहौल के बीच इंडिया ने पाक को विदेशी मोर्चे पर घेर रहा है. आईएमएफ की मीटिंग में भारत ने पाक को घेरा. सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आज विस्तारित निधि सुविधा यानी ईएफएफ के $1 बिलियन लोन की समीक्षा की और पाकिस्तान के लिए एक नए लचीले और स्थिरता सुविधा यानी आरएसएफ के $1.3 बिलियन लोन पर भी विचार किया है. साथ ही भारत ने पाक को दी जाने वाली फंडिंग का गलत इस्तेमाल करने को लेकर भी IMF के सामने अपनी बात रखी है. भारत ने पाकिस्तान को बार-बार लोन देने को एक जोखिम का काम बताया है.
इसके अलावा भारत ने IMF के सामने पाकिस्तान के खराब रिकार्ड को लेकर भी चिंता जाहिर की और उसको फंडिंग दिए जाने पर उसका दुरुपयोग होगा. इस ओर भी मीटिंग का ध्यान खींचा. अगर IMF पाक की फंडिंग रोक देता है और रिव्यू करने का फैसला करता है, तो कंगाल पाकिस्तान और कंगाल हो जाएगा. पाकिस्तान आईएमएफ से लंबे समय से कर्जदार रहा है, जिसका आईएमएफ की कार्यक्रम शर्तों के पालन का बहुत खराब ट्रैक रिकॉर्ड है.
The International Monetary Fund (IMF) today reviewed the Extended Fund Facility (EFF) lending program ($1 billion) and also considered a fresh Resilience and Sustainability Facility (RSF) lending program ($1.3 billion) for Pakistan. As an active and responsible member country, pic.twitter.com/qGbHJF4SeK
— ANI (@ANI) May 9, 2025
खबर अपडेट हो रही है….
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login