
शब्बीर अहमद, भोपाल। चैंपियन ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया। इसी के साथ भारत ने चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भारत की जीत पर बधाई दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- विजय पथ पर अविराम बढ़ते कदम…ICC ChampionsTrophy2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर भारतीय टीम को हार्दिक बधाई। आपका ऐसा ही शानदार प्रदर्शन फाइनल में भी भारतीयों के चेहरों पर विजयी मुस्कान बिखेरे; ऐसी शुभकामनाएं हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची इंडिया, King Kohli का कंगारुओं के सामने गरजा बल्ला, KL Rahul ने लगाया विनिंग सिक्स, 4 विकेट से हारी ऑस्ट्रेलिया
मंगलवार को दुबई में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
264 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट कोहली ने एक बार भी अहम पारी खेली और (84) रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। भारत ने इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 का बदला भी ले लिया है। भारत का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा। बुधवार 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से भारत फाइनल खेलेगी।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X