IND vs ENG, 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।

इतिहास में पहली बार किसी टीम के साथ हुआ ऐसा
लीड्स टेस्ट में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (दोनों पारियों में), और केएल राहुल ने शतक लगाए। इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 1928–29 में ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे लेकिन फिर भी टीम हार गई थी। लेकिन पांच शतक लगाकर हारने वाली यह पहली टीम बनी है भारत।

मैच का पूरा हाल
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप के शतक की बदौलत 465 रन बनाकर वापसी की। भारत को पहली पारी में सिर्फ 6 रन की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया और 364 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में इंग्लैंड ने 82 ओवरों में ही यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बेन डकेट की ऐतिहासिक पारी
इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे ओपनर बेन डकेट, जिन्होंने दूसरी पारी में 149 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी इस ऐतिहासिक पारी ने भारत की मेहनत पर पानी फेर दिया।
गिल की कप्तानी में पहली हार, गेंदबाज़ी बनी बड़ी कमजोरी
टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड से मिली हार शुभमन गिल के बतौर कप्तान पहले ही मैच में आई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद गिल को कमान सौंपी गई थी, लेकिन सीरीज की शुरुआत टीम के लिए निराशाजनक रही। शतकवीरों की भरमार के बावजूद टीम का हार जाना रणनीति और गेंदबाजी दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। भारतीय टीम की पहली और दूसरी पारी में निचले क्रम से खास योगदान नहीं मिला, जबकि गेंदबाज़ों ने अंतिम दिन इंग्लैंड को रोकने में पूरी तरह असफलता दिखाई। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़ते हुए भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खराब शुरुआत
यह हार भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 चक्र की भी खराब शुरुआत रही। भारत अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड 12 अंकों और 100% अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर पहुंच चुका है। अब भारत को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेलना है, जहां उसे वापसी का मजबूत मौका मिलेगा। हालांकि, गिल की कप्तानी और गेंदबाज़ी संयोजन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, जिनका जवाब अगले मैच में देना ज़रूरी होगा।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login