
कनाडा में रथ यात्रा में विवाद.
भारत ने कनाडा के टोरंटो शहर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अंडे फेके जाने की घटना पर कड़ी आपत्ति जताई. इस घटना को ‘घृणित करार देते हुए भारत ने सोमवार को कहा कि इस मामले को कनाडा के प्राधिकारियों के सामने मजबूती से रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टोरंटो में आयोजित रथ यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने अंडे फेंककर बाधा डाली.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि शरारती तत्वों ने यात्रा में बाधा डाली. उन्होंने कहा कि ऐसी घृणित हरकतें खेदजनक हैं और इस त्योहार की भावना के विरुद्ध हैं, जिसका उद्देश्य एकता, समावेशिता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना है.
धार्मिक अधिकारों की रक्षा
उन्होंने कहा कि हमने इस मामले को कनाडाई प्राधिकारियों के समक्ष उठाया है ताकि इस कृत्य के दोषियों को जवाबदेह ठहराया जा सके. रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कनाडा सरकार लोगों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
बीजू जनता दल (बीजेडी) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कनाडा के टोरंटो में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की कथित घटना को लेकर चिंता व्यक्त की. पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कनाडा के टोरंटो में रथयात्रा समारोह के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की खबरों के बारे में जानकर बहुत व्यथित हूं.
भक्तों की भावनाएं हुईं आहत
ऐसी घटनाएं न केवल दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि ओडिशा के लोगों को भी गहरी पीड़ा पहुंचाती हैं, जिनके लिए यह त्योहार गहरा भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.
मामले को गंभीरता से ले ओडिशा सरकार
ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा कि यदि मीडिया की ये खबरें सही हैं, तो ‘ओडिशा सरकार को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और विदेश मंत्रालय से कनाडाई अधिकारियों के सामने कड़ा विरोध दर्ज करने का आग्रह करना चाहिए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login