• Sun. Dec 22nd, 2024

तिरंगा फहराने से लेकर वापस रखने और कटने फटने तक… क्या करें, क्या ना करें? एक क्लिक में जानें सभी जरूरी नियम | Independence day 2024 indian flag code national flag hoisting rules and how to keep tiranga after hoist

ByCreator

Aug 13, 2024    150851 views     Online Now 486
तिरंगा फहराने से लेकर वापस रखने और कटने-फटने तक... क्या करें, क्या ना करें? एक क्लिक में जानें सभी जरूरी नियम

तिरंगा झंडा से जुड़े सभी जरूरी नियमImage Credit source: STR/NurPhoto via Getty Images

हर साल 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, क्योंकि 1947 में इसी दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. तब से लेकर अब तक 15 अगस्त को एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है. इस दिन स्कूल-कॉलेजों से लेकर तमाम शिक्षण संस्थान, ऑफिस और सार्वजनिक जगहों पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है, पर क्या आप जानते हैं कि आखिर तिरंगा फहराने के क्या नियम हैं? सिर्फ झंडा फहराना ही नहीं बल्कि उसे वापस रखने को लेकर भी नियम बनाए गए हैं. यूं ही जैसे-तैसे झंडे को नहीं रख दिया जाता है. इसके अलावा अगर तिरंगा कट-फट जाए, तो उसको लेकर भी नियम हैं. आइए जानते हैं इन जरूरी नियमों के बारे में…

तिरंगा फहराने के क्या हैं नियम?

तिरंगा झंडा खादी, सूती या सिल्क का बना होना चाहिए. हां, झंडा हाथ से काता हुआ या बुना हुआ भी हो सकता है.
झंडा आयताकार आकार में होना चाहिए, जिसकी लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए.
झंडे में केसरिया रंग को नीचे की तरफ करके फहराया नहीं जा सकता.
पहले तिरंगा झंडा सिर्फ सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच ही फहराया जा सकता था, लेकिन रात में भी झंडा फहराने की अनुमति है.
झंडे को जमीन पर कभी भी नहीं रखा जाना चाहिए.
जब तक सरकारी आदेश न दिया गया हो, झंडे को आधा झुकाकर नहीं फहराया जा सकता.
झंडे को पानी में नहीं डुबाया जा सकता.
तिरंगे पर किसी भी तरह का अक्षर नहीं लिखा जाएगा.
झंडे का इस्तेमाल पर्दा बनाने या किसी भी चीज को ढकने के लिए नहीं किया जा सकता.
किसी भी तरह के झंडे को तिरंगे से ऊपर नहीं लगाया जाना चाहिए.

See also  बिलाबॉन्ग स्कूल रेप कांड से जुड़ी बड़ी खबरः वारदात के दिन मासूम छात्रा के अलावा भी कई और छात्राओं के बदले गए थे कपड़े, मध्यप्रदेश बाल आयोग के सदस्य ने किया दावा

ऐसा करने पर मिल सकती है सजा

किसी भी तरह से झंडे को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है. अगर कोई झंडे को जलाने या अन्य किसी तरीके से उसे नुकसान पहुंचाने या मौखिक या शाब्दिक रूप से तिरंगे का अपमान करता है तो उसे तीन साल की जेल या जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ऐसा करने पर माना जाएगा तिरंगे का अपमान

तिरंगे झंडे के कमर्शियल इस्तेमाल की इजाजत नहीं है और ना ही किसी को सलामी देने के लिए तिरंगे को झुकाया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति किसी के आगे तिरंगे को झुकाता है या उसका कपड़ा बनाकर पहनता है, किसी भी तरह की मूर्ति में लपेटता है या किसी व्यक्ति के शव के ऊपर झंडे को डाल देता है तो इसे तिरंगे का अपमान माना जाता है. हां, शहीद आर्म्ड फोर्सेस के जवानों को इसमें छूट मिली हुई है.

तिरंगे को वापस रखने के क्या हैं नियम?

तिरंगे झंडे को फहराने के बाद किसी भी तरह से नहीं रखा जा सकता बल्कि इसके लिए नियम हैं. तिरंगे को रखने के लिए सबसे पहले तो उसे लंबवत केसरिया और हरे रंग की पट्टी को सफेद के पीछे कर दें और उसके बाद अशोक चक्र के दोनों तरफ के हिस्से को पीछे कर दें यानी जब झंडा सिमट जाए तो ऊपर सिर्फ अशोक चक्र दिखाई देना चाहिए. इसके बाद आप उसे किसी सुरक्षित जगह पर रख दें, जहां उसे किसी भी तरह से नुकसान पहुंचने की संभावना न हो. झंडे को रखने का ये सही नियम है, जो कि अधिकतर लोगों को नहीं पता है.

See also  मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए नियम बदल गए हैं, जा

झंडा कट-फट जाए तो क्या करें?

तिरंगा अगर कहीं से कट या फट जाता है और फहराने लायक नहीं रहता है तो उसे यूं ही कहीं भी फेंक नहीं चाहिए, बल्कि इसके लिए भी एक नियम है. भारतीय झंडा संहिता के मुताबिक, कट-फटे तिरंगे को दफना देना चाहिए या फिर उसे एकांत में कहीं जलाकर नष्ट कर देना चाहिए. इसमें इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि तिरंगे का किसी भी तरह से अपमान न हो.

तिरंगे को दफनाने का क्या हैं नियम?

कटे-फटे तिरंगे को दफनाने के लिए सबसे पहले तो आप एक बॉक्स लें और उसमें सम्मान के साथ झंडे को रख दें. फिर किसी एकांत और शांतिपूर्ण माहौल में उसे दफना दें. ध्यान रहे कि झंडे को कूड़ेदान या किसी अन्य जगह पर तो बिल्कुल भी ना फेकें.

पहले घर पर तिरंगा फहराने की नहीं थी इजाजत

आज से 32 साल पहले तक आम लोगों को घर पर तिरंगा झंडा फहराने की इजाजत नहीं थी. मशहूर बिजनेसमैन नवीन जिंदल ने आम लोगों को ये अधिकार दिलाया. साल 1992 की बात है. नवीन जिंदल अमेरिका से भारत लौटे थे और अपनी फैक्ट्री में रोजाना तिरंगा झंडा फहराने लगे थे, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया. फिर क्या, नवीन जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में साल 1996 में फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि तिरंगा झंडा फहराना भारत के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक कमेटी का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व पीडी शेनॉय ने किया. फिर साल 2002 में फ्लैग कोड बना और इस तरह से भारत के हर नागरिक को अपने घर पर भी तिरंगा झंडा फहराने का अधिकार मिल गया.

See also  CM बघेल के निमंत्रण पर कौशल्या माता मंदिर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, मंदिर में की पूजा अर्चना, भगवान श्रीराम का भी लिया आशीर्वाद

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL