
एक ही गेंद पर घटी दो अजीबोगरीब घटना. (फोटो-pti)
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम को ये सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा, वह फिलहाल 0-1 से पीछे चल रही है. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए. श्रीलंका की पारी के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जिसने फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया. ये घटना पारी के 49वें ओवर में घटी.
पलक झपकते ही अंपायर ने बदला फैसला
श्रीलंका की पारी का 49वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका, तब महीश थीक्षाना और कामिंदु मेंडिस बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव अपनी शानदार गेंद पर महीश थीक्षाना को चकमा देने में कामयाब रहे. इस दौरान ऋषभ पंत ने स्टंपिंग की. इसके बाद मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद मांगी. लेकिन रिप्ले में देखा गया कि स्टंपिंग होने से पहले महीश थीक्षाना क्रीज में लौट आए थे, ऐसे में तीसरे अंपायर को बड़ी स्क्रीन पर नॉट आउट का सिग्नल दिखना था, लेकिन गलती से बड़ी स्क्रीन पर आउट का सिग्नल दिखाया गया, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया. हालांकि इस गलती को जल्द ही सुधारा गया और नॉट आउट का सिग्नल दिखाया गया.
ऋषभ पंत ने हुई बड़ी चूक
ऋषभ पंत को इस मैच में केएल राहुल की जगह मौका मिला था. लेकिन उनकी ओर से खराब विकेटकीपिंग देखने को मिली. दरअसल, कुलदीप यादव के इस ओवर में महीश थीक्षाना साफ स्टंप आउट हो सकते थे, वह क्रीज से काफी आगे बढ़ गए थे और पंत के पास काफी समय था. लेकिन पंत ने स्टंप के लिए समय से ज्यादा ही वक्त ले लिया. जिसके चलते महीश थीक्षाना वापस क्रीज में लौट आए और भारत को ये विकेट नहीं मिल सका. पंत की इस खराब स्टंपिंग के चलते उन्हें अब सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी हो रही है.
Rishabh Pant sometimes tries to be oversmart.. There was plenty of time for that stumping, and he had the ball in hand, yet he still couldnt pull it off..
Now his cricketing career is running on #Sympathy only..#INDvsSL #INDvSL#RohitSharma | 3rd ODI |pic.twitter.com/nHgbh8xYvJ pic.twitter.com/Rg8BINfGoL— RoKki (@ro_kki45) August 7, 2024
टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मैच
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टाई पर खत्म हुआ था. वहीं, दूसरे मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते साल 2006 के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय टीम श्रीलंका में वनडे सीरीज नहीं जीत पाएगी. 2006 की वनडे सीरीज में तीनों ही मैच बारिश में धूल गए थे, जिसके चलते सीरीज 0-0 पर खत्म हुई थी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login