• Wed. Apr 2nd, 2025

IND vs PAK, T20 WC 2024: महामुकाबला आज, पिच से किसे मिलेगी मदद? भारत के लिए खतरा बनेंगे ये 3 पाकिस्तानी!

ByCreator

Jun 9, 2024    150838 views     Online Now 476

IND vs PAK, T20 WC 2024: न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में आज भारत और चिर प्रतिद्वंदी देश पकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी. वहीं, पाकिस्तान को पहले मैच में कमजोर टीम अमेरिका से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकिस्तानी टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो सरीखा है। अगर पाकिस्तान आज भारत से हार जाता है तो उसके लिए सुपर 8 में पहुंचना हो जाएगा। दूसरी ओर भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर सुपर 8 में पहुंचने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. हालांकि पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. आइए जानते हैं पाकिस्तान के वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं जो भारत को कर सकते हैं परेशान….

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. आमिर का भी भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है. आमिर ने टी20 में भारत के खिलाफ दो मैच खेले हैं और चार विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. आमिर नई गेंद से भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं, ऐसे में भारतीय शीर्ष क्रम को आमिर से बचकर रहने की जरूरत है. अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में आमिर ने एक विकेट लिया था.

शाहीन अफरीदी

नई गेंद से पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुआई करने वाले शाहीन शाह अफरीदी अपने दिन किसी भी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. शाहीन भारत को पहले परेशानी में डाल चुके हैं और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहने की जरूरत है. न्यूयॉर्क की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिल रही है, ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को शाहीन के खिलाफ संभलकर खेलना होगा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने भारत के खिलाफ टी20 में दो मैचों में तीन विकेट हासिल किए हैं और वह अपनी लहराती गेंदों से भारतीय खिलाड़ियों को परेशान कर सकते हैं.

See also  ऑनलाइन खोलें PPF अकाउंट, ये है तरीका

बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं और अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. अमेरिका के खिलाफ भी बाबर का बल्ला चला था और भारतीय गेंदबाजों के सामने बाबर को जल्दी आउट करने की चुनौती होगी. बाबर अगर ज्यादा देर क्रीज पर टिके रहे तो वह भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. बाबर का टी20 में रिकॉर्ड भारत के खिलाफ ठीक रहा है. उन्होंने चार मैचों में एक अर्धशतक के साथ 92 रन बनाए हैं. इस दौरान सर्वाधिक स्कोर नाबाद 68 रन रहा है.

नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारत-पाकिस्तान का यह मैच 34000 दर्शक क्षमता वाले नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होना है. इस मैदान की पिच लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग के मार्गदर्शन में अप्रैल में यहां चार ड्रॉप-इन पिचें बिछाई गईं, जो अभी तक सेट नहीं हो पाई हैं. पिच से मिल रहा असमान उछाल बल्लेबाजों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मैच में कंधे में चोट लगी थी, जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. इस पिच में दोहरी उछाल है. कोई गेंद उठ रही है तो कोई नीची रह जा रही। ऐसे में यहां रन बनाना काफी मुश्किल है, बल्लेबाज भी चोटिल हो रहे हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। उनकी गति के खिलाफ मुश्किल विकेट पर बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी.

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं. इसमें से 5 मुकाबले भारत ने जीते हैं जबकि एकमात्र मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया है. वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था.

See also  बिहार: गुरु जी कहां है एडमिट कार्ड? छात्रों ने शिक्षकों को बनाया बंधक, पुलिस भी नहीं छुड़ा पाई!

भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान का स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, साइम अयूब, इमाद वसीम.

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL