• Wed. Jul 2nd, 2025

IND vs PAK, T20 WC 2024: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से दी करारी शिकस्त, बुमराह ने झटके 3 विकेट

ByCreator

Jun 9, 2024    150841 views     Online Now 133

IND vs PAK, T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हरा दिया है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 119 रन बने थे. जिसके बाद 120 रन के आसान लक्ष्य का पिछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 114 रन ही बना सकी और यह मैच भारत ने 6 रन से जीत लिया.

भारत की इस जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं उप-कप्तान हार्दिक ने 2, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाए.

ऐसे पलटा मैच

120 रन के आसान लक्ष्य का पिछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी. 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था. इसके बाद मैच पलटा. रिजवान-शादाब आउट हुए. 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया. 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया. इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में बदल दिया.

Team India ने बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह 7वीं जीत थी. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप में किसी एक टीम को सबसे ज्यादा बार हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में भारत के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 6 बार मात दी है.

See also  क्या आप अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा पॉपुलर हैं? मिथुन चक्रवर्ती ने दिया था ऐसा जवाब

T20 World Cup के इतिहास में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

  • भारत बनाम पाकिस्तान- भारत ने 7 मैच जीते
  • पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- पाकिस्तान ने 6 मुकाबले जीते
  • श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज – श्रीलंका ने 6 मैचों में विजयी रही
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश- ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच अपने नाम किए
  • इंग्लैंड बनाम श्रीलंका- इंग्लैंड ने 5 मुकाबले जीते

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Related Post

स्टूडेंट ने ऑनलाइन ऑर्डर की दुनिया सबसे खतरनाक ड्रग्स: ‘डाकिया’ बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच, यूट्यूब से सीखा था तरीका, दिल्ली NCB की बड़ी कार्रवाई
7 बल्लेबाज 0 पर आउट, 4 गेंदों में मैच खत्म, इस टीम ने दर्ज की रिकॉर्डतोड़ जीत
इन राज्यों में BJP अध्यक्ष का हुआ ऐलान, जानें कब होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL