वरुण चक्रवर्ती का कहर (फोटो-पीटीआई)
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. एक ओर जहां अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी-20 इंटनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए तो वहीं वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर धमाल मचा दिया. चक्रवर्ती ने अपने चक्रव्यूह में इंग्लिश खिलाड़ियों को ऐसे फंसाया कि वे कोलकाता की पिच पर नाचते हुए दिखें. एक ही ओवर में दो विकेट सहित वरुण ने मैच में कुल तीन विकेट झटक लिए.
एक ही ओवर में 2 विकेट सहित चटकाए तीन विकेट
अपनी फिरकी से बड़े-बड़े दिग्गजों को छका चुके वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का जादू कोलकाता के मैदान पर भी देखने को मिला. उन्होंने इस मैच में तीन विकेट झटक लिए. इंग्लैंड की पारी के आठवें और अपने दूसरे ओवर में वरुण को दो विकेट मिले. पहले उन्होंने तीसरी गेंद पर हैरी ब्रूक को आउट किया. ब्रूक 14 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने. वहीं इसके बाद वरुण ने इसी ओवर की पांचवी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को चलता किया. लियाम लिविंगस्टोन अपना खाता तक नहीं खोल पाए और चक्रवर्ती की शानदार बॉल पर पैवेलियन लौट गए. वहीं वरुण ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को भी अपने जाल में फंसाया. 68 के निजी स्कोर पर बटलर वरुण की गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी को कैच थमा बैठे.
Timber strikes ✅
A double-wicket over ✅
Varun Chakaravarthy picks up two! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @chakaravarthy29 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1TTAWJuvJy
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
वरुण के पिछले 11 में से 6 विकेट बोल्ड से आए
वरुण ने अपने दूसरे ओवर में जिन दो बल्लेबाजों को आउट किया वे बोल्ड हुए थे. पहले वरुण ने हैरी ब्रूक के डंडे बिखेरें. इसके बाद एक गेंद छोड़कर उन्होंने लिविंगस्टोन को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. खास बात ये है कि चक्रवर्ती के टी-20 इंटरनेशनल में पिछले 11 में से एक 6 विकेट बोल्ड के जरिए आए हैं.
2024 से 8 मैचों में ही झटक लिए 20 विकेट
वरुण चक्रवर्ती की पहचान एक मिस्ट्री स्पिनर के रूप में होती हैं. बल्लेबाज उनकी मिस्ट्री बॉलिंग को समझ ही नहीं पाते हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ भी ईडन गार्डन्स पर ऐसा ही हुआ. वरुण 2024 से अब तक टी-20 में सिर्फ आठ मैचों में ही 20 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस मैच से पहले साल 2024 से उनके सात टी-20 मैचों में 17 विकेट थे लेकिन अब उनके नाम 8 मैचों में 20 विकेट हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. उनके ओवरऑल टी-20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. इस दौरान वो एक बार 5 विकेट लेने में भी कामयाब रहे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login