अहमदाबाद में भी रोहित शर्मा के बल्ले से निकलेगा शतक (फोटो-पीटीआई)
भारतीय क्रिकेट टीम जब 12 फरवरी को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में उतरेगी तो उसकी निगाहें क्लीन स्वीप पर होगी. जबकि इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक और शतक ठोकने वाले हैं. ये दावा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि रोहित शर्मा के साथ खेल चुके एक भारतीय दिग्ज को उम्मीद है कि अहमदाबाद में भी रोहित का बल्ला आग उगलेगा. रोहित ने कटक वनडे में भी रिकॉर्ड सेंचुरी ठोक कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
रैना ने किया ‘हिटमैन’ पर बड़ा दावा
सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं. रैना ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ भी खूब क्रिकेट खेला है. अगस्त 2020 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब रैना कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में भी रैना कमेंट्री कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. रोहित की कटक में सेंचुरी देखने के बाद रैना ने बड़ी भविष्यवाणी की है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘अहमदाबाद में 33वां शतक भी आता लग रहा है, मैं आपको बता रहा हूं’. इससे पहले रैना ने कटक वनडे को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की थी और कहा था कि आज रोहित शर्मा का दिन है.
कटक में रोहित ने ठोकी थी 32वीं वनडे सेंचुरी
कटक में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बरसा था. इस मैच के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी. रोहित ने 90 गेंदों में 119 रन बनाए थे. इस शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे. रोहित का ये वनडे में 32वां शतक था. रोहित ने वनडे में 475 दिनों के बाद सेंचुरी लगाई थी.
रोहित शर्मा का वनडे करियर
रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. रोहित का टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन वनडे और टी-20I में उन्होंने खूब धूम मचाई. 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था. रोहित अब तक 267 वनडे की 259 पारियों में 32 शतक के जरिए 10,987 रन बना चुके हैं. वनडे में उन्होंने 57 हाफ सेंचुरी भी लगाई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login