IND vs ENG Lords Test Day 1: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मेज़बान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले बुधवार को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी। तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद टेस्ट में वापसी हुई। उन्होंने फरवरी 2021 में आखिरी टेस्ट खेला था। वहीं भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह भारत की प्लेइंग-11 में वापसी कर रहे हैं। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया।
बता दें कि 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। सीरीज़ का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने 336 रनों से अपने नाम किया है और सीरीज़ को भी बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। अब दोनों टीमों की नज़र इस मुकाबले में जीत दर्ज कर बढ़त हासिल करने पर होगी। यह मैच आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले आइए इस मैच से जुड़े अहम अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
इंग्लैंड और भारत के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 138 टेस्ट मैच हो चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 52 बार टीम इंडिया को हराने में सफलता हासिल की है। वहीं टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्ट मैचों में कामयाबी मिली है। भारत और इंग्लैंड के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 2025 का आयोजन इंग्लैंड की ज़मीन पर हो रहा है, ऐसे में यहां इन दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के आंकड़े कैसे रहे हैं, ये भी जान लेते हैं।
भारत-इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड की ज़मीन पर अब तक 69 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें इंग्लैंड हावी नज़र आई है। इंग्लैंड ने अपनी ज़मीन पर टीम इंडिया को 37 टेस्ट मैचों में शिकस्त दी है, जबकि भारतीय टेस्ट टीम अब तक इंग्लैंड की ज़मीन पर 10 टेस्ट मैच जीत चुकी है।
कैसा रहेगा लॉर्ड्स की पिच का मिज़ाज?

तीसरे टेस्ट मैच से पहले लॉर्ड्स की पिच की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई थीं। उन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि यहां की पिच पूरी तरह से हरी-भरी दिख रही थी। यहां की पिच पर शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, लेकिन बाद में अगर यहां धूप अच्छी हो तो पिच पूरी तरह से बैटिंग के अनुकूल हो जाती है। यहां बल्लेबाज़ों को शुरुआत में काफ़ी संभलकर बैटिंग करनी होगी। अगर बल्लेबाज़ यहां पारी की शुरुआत में क्रीज़ पर थोड़ा समय बिताते हैं तो फिर उनके लिए रन बनाना थोड़ा आसान हो जाता है। वहीं गेंदबाज़ शुरुआती मदद का पूरा फ़ायदा उठा सकते हैं।
इंग्लैंड और भारत की प्लेइंग-11
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन स्टोक्स (कप्तान), ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login