
जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा. (फोटो- pti)
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. एजबेस्टन टेस्ट में आराम के बाद वापसी करते हुए बुमराह ने पहली ही पारी में 5 विकेट हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. जिसने इंग्लैंड की पारी को 387 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट कर सनसनी मचा दी. इन सबके बीच बुमराह ने अपनी पत्नी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन के साथ बातचीत में जोफ्रा आर्चर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा
तीसरे दिन के खेल से पहले संजना गणेशन के साथ बातचीत में बुमराह ने जोफ्रा आर्चर के साथ अपनी दोस्ती का एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब जोफ्रा आर्चर चोटों से जूझ रहे थे, तब आर्चर ने उन्हें मैसेज किया था और दोनों ने कई बार बातचीत की. बुमराह ने कहा, ‘मैं उनकी वापसी से खुश हूं. वह मुंबई इंडियंस में आए थे, तब से मैं उन्हें जानता हूं. जब आर्चर चोटों से जूझ रहे थे, तब उन्होंने मुझे मैसेज किया और हमने काफी बातें कीं. इससे पहले मैं उन्हें ज्यादा नहीं जानता था. मुझे बहुत खुशी है कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापस आए हैं, क्योंकि इस फॉर्मेट को वह बहुत पसंद करते हैं.‘
इसके अलावा बुमराह ने अपने करियर पर बात करते हुए कहा, ‘मैं मीडिया वगैरह के बारे में ज्यादा नहीं सोचता, मुझे अपने टेस्ट करियर पर गर्व है. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और इस सफर से बहुत खुश हूं. टेस्ट करियर की शुरुआत से लेकर अब तक मेरे बाल काफी सफेद हो गए हैं, मैं शादीशुदा हूं और मेरा एक छोटा बेटा भी है. मैं हमेशा अपने खेल पर काम करता रहता हूं, मेरे अंदर खेल के लिए बहुत भूख है और मैं हमेशा खुद को चुनौती देता रहता हूं.‘
4 साल बाद टेस्ट में की वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ये मैच जोफ्रा आर्चर के लिए काफी खास है. वह 4 साल से भी ज्यादा समय के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2021 में टेस्ट मैच खेला था. तब भी वह भारत के खिलाफ खेलने उतरे थे. इसके बाद से ही वह लगातार चोटों के चलते इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login