
टीम इंडिया में कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह?Image Credit source: PTI
कई दिनों पहले हो चुके ऐलान के बाद आखिरकार टीम इंडिया उस स्थिति पर पहुंच गई है, जहां उसके सामने ये सवाल है- जसप्रीत बुमराह की जगह कौन? भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही ये ऐलान कर दिया गया था कि बुमराह सिर्फ तीन मैच ही खेलेंगे. सीरीज का पहला टेस्ट हो चुका है और अब अगले टेस्ट में बुमराह को आराम दिये जाना लगभग तय नजर आ रहा है. ऐसे में कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल किसे मौका देंगे? उनके सामने दो विकल्प हैं लेकिन ये संभव है कि मौका अर्शदीप सिंह को नहीं, बल्कि आकाश दीप को मिलेगा.
मई में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान के वक्त ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि बुमराह इस दौरे पर सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलेंगे. खुद इंग्लैंड पहुंचने के बाद बुमराह ने भी कहा था कि 3 टेस्ट मैच ही वो इस दौरे पर खेलेंगे. बुमराह के वर्कलोड का ध्यान रखने के लिए ये फैसला लिया गया था. हालांकि, तब भारतीय टीम ने ये उम्मीद भी की होगी कि अगर टीम इंडिया किसी तरह पहला टेस्ट जीत जाती है तो उनके पास बुमराह को आराम देना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.
फिर भी वर्कलोड मैनेज करने का सवाल है और ऐसे में ये साफ है कि एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में बुमराह को रेस्ट दिया जाएगा. अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया किस गेंदबाज को चुने, जो बुमराह के बिना टीम के बॉलिंग अटैक को कुछ धार दे सके? ये बहुत ही जटिल सवाल है. भारतीय टीम के सामने आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के रूप में दो विकल्प हैं. दोनों ही गेंदबाजों की अपनी-अपनी ताकतें हैं लेकिन इसमें टीम की जरूरत के हिसाब से आकाश दीप ज्यादा बेहतर विकल्प नजर आते हैं.
असल में आकाश को टेस्ट क्रिकेट का अनुभव भी है. उन्होंने पिछले साल भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था और तब से ही काफी प्रभावित किया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने से पहले भी वो असरदार नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं, दाएं हाथ के इस पेसर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का भी लंबा अनुभव है. सात टेस्ट मैच समेत कुल 38 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके आकाश के नाम 128 विकेट हैं.
आकाश की सबसे बड़ी खूबी उनकी गेंदों का पिच पर पड़कर तेजी से अंदर या बाहर की ओर निकलना है. उनकी गेंदों की रफ्तार से ज्यादा पिच होने के बाद फिसलकर आना यानि स्किड होकर आना बल्लेबाजों को परेशान करता है और उन्हें कम रिएक्शन टाइम देता है. साथ ही ऑफ स्टंप की लाइन को पकड़कर गेंदबाजी करने में उनको महारत हासिल है. ऐसे में जब टीम इंडिया की गेंदबाजी में पहले ही धार कम नजर आ रही है और बुमराह के न होने से ये परेशानी बढ़नी तय है, ऐसे में आकाश का अनुभव अहम साबित हो सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login