
घर की किस दिशा में लगाएं आईना
Vastu tips for Mirror: वास्तु के अनुसार दर्पण यानी की शीशा केवल एक साधारण सी वस्तु या केवल परावर्तक सतह नहीं है. ये आईना आपके घर की ऊर्जा को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से बढ़ाने का दम रखते हैं.
उचित स्थान पर लगा दर्पण जहां आपके घर की सकारात्मक उर्जा और प्रकाश को बढ़ा सकता है, वहीं गलत स्थान पर लगा आईना नुकसान भी दे सकता है.दर्पण जैसी साधारण सी दिखने वाली चीज में वास्तु से जुड़े कई रहस्य छुपे हैं.
वास्तु के अनुसार दर्पण की दिशा
दर्पण सकारात्मकता को आकर्षित करने का काम करते है, वहीं सही तरीके से रखे दर्पण सामंजस्यपूर्ण वातावरण बनाते हैं. दर्पण को प्रकाश की दिशाओं यानि की घर की पूर्वी या उत्तरी दीवारों पर लगाना उचित होता है, क्योंकि ये दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा और प्रकाश से संबंध रखती हैं दर्पण इन उर्जाओं को बढ़ाने का काम करते हैं.
वास्तु दोष में दर्पण का प्रयोग कैसे करें?
दर्पण जहां एक तरफ घर की उर्जाओं को बढ़ाने और संतुलित करने का काम करते हैं वहीं ये कई वास्तुदोष का निवारण भी कर सकते हैं.चलिए जानते हैं कैसे एक आईने की मदद से घर का बिगड़ा वास्तु सुधारा जा सकता है.
- आपके घर या व्यवसाय वाले स्थान का अगर उत्तर पश्चिम कटा हुआ है तो उस भाग के उत्तरी दीवार में 4 फुट चौड़ा दर्पण लगा दें ये वास्तुदोष दूर हो जाएगा.
- यदि ईशान यानी कि उत्तर पूर्व कोना कटा हुआ है तो अंदर से कटे भाग में उत्तरी दीवार पर दर्पण लगा दें.
- लिफ्ट के पास या सीढ़ी के नजदीक का फ्लैट हो तो आप मुख्य द्वार पर अष्टकोणीये दर्पण लगा दें.
- मकान या फ्लैट के पीछे अगर नेशनल हाईवे हो तब अपने घर के पीछे अष्टकोणीये दर्पण लगा लें.
- सोने के कमरे में दर्पण नहीं लगाने चाहिए यानी कि बेडरूम में दर्पण लगाना उपयुक्त नहीं होता.
- डाइनिंग रूम में दर्पण लगाना शुभ परिणाम देता है आपके घर में हमेशा अन्न-धन की बरकत रहती है.
- अगर आपके घर में पूर्व की बजाय पश्चिम का भाग ज्यादा खुला या चौड़ा है तब पूर्व की दीवार पर दर्पण लगाना आपको शुभ परिणाम देगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login