• Sat. Apr 27th, 2024

मंत्रिपरिषद की बैठक में PM MODI मोदी ने कहा – सभी मंत्री अपने कामों का जमकर करें प्रचार-प्रसार, लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर भी हुई चर्चा

ByCreator

Jul 3, 2023    150810 views     Online Now 136

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री MODI ने ट्वीट कर कहा कि मंत्रिपरिषद के साथ एक सार्थक बैठक, जहां हमने विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. इस मीटिंग में भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने पर 2047 तक के रोडमैप पर चर्चा की गई.

बैठक में 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई. दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहे. 

पीएम मोदी ने बैठक में क्या कहा?

सूत्रों के अनुसार, पीएम ने कहा कि हम शांति के माहौल में काम कर रहे हैं ताकि हम युद्ध के लिए तैयार रहें. हमें बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने की जरूरत है. सरकार ने 9 वर्षों में बहुत विकास किया है. उन्होंने मंत्रिपरिषद से अगले 9 महीनों में लोगों तक पहुंचने के लिए कहा. पीएम ने कहा कि सभी आप सभी को अपने-अपने मंत्रालय के कामों का जमकर प्रचार प्रसार करना चाहिए और अपने-अपने मंत्रालय की 12 बड़ी उपलब्धियों और योजनाओं का कैलेंडर बनाना है. मंत्रिपरिषद की बैठक में 2047 तक भारत की संभावित विकास यात्रा पर प्रस्तुति दी गई. इसके अलावा विदेश सचिव ने पीएम के विदेश दौरे पर भी प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें ये बताया गया कि पीएम की यात्राएं उनके पूर्ववर्तियों से किस प्रकार अलग रहीं.

पुराने संसद में ही होगा मानसून सत्र

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमारा फोकस बुनियादी ढांचे के विकास पर है. बैठक में यही कहा गया कि जिन मंत्रालयों को जो भी बिल लाना है वह जल्द ही लाएं. इस बार का मानसून सत्र पुराने संसद में ही होगा. आज की बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने, परफॉरमेंस पर और पीएम मोदी की हाल की विदेश यात्रा पर भी बात हुई. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL