• Fri. Jan 24th, 2025

जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार

ByCreator

Jan 23, 2025    150814 views     Online Now 490

सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. प्यार में परिवार के बंदिशों की बढ़ती बेड़ियों के बाद हाईकोर्ट में अपील करने के बाद भी खतरा बढ़ता देख प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की फरियाद लगाई है. दरअसल, ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव के रहने वाले अरुण कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उनकी और उनकी पत्नी की ऑनर किलिंग हो सकती है.

बताया जा रहा है कि अरुण ने ऑंचल नाम की लड़की से प्रेम विवाह किया है. उनका आरोप है कि वो दोनों पूर्णतः बालिग हैं और उनकी पत्नी अपने मां-बाप को बताकर 5 नवम्बर 2024 को घर से चली गई थी. जिस पर उसके पिता ने थाना ड्रमण्डगंज में शिकायत की थी. पुलिस द्वारा पूछताछ पर उन्हें पता चला कि उनके पिता ने उनके पति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है. तब दोनों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की. जिस पर हाईकोर्ट ने अपने आदेश 13 दिसंबर 2024 में आदेशित किया था कि उनके पति अरूण को गिरफ्तार न किया जाेए, साथ में यह भी आदेशित किया था कि उन्हें समक्ष मजिस्ट्रेट 183 बीएनएसएस का बयान दर्ज कराया जाए और उम्र के बाबत मेडिकल कराया जाए. धारा 183 बीएनएसएस के बयान के आधार पर विवेचना आगे बढ़ाई जाए.

इसे भी पढ़ें : जेल जाएंगे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर! फास्ट ट्रैक कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, महिला ने लगाया था रेप करने का आरोप

कटघरे में पुलिस

अरुण ने आरोप लगाया है कि सब कुछ होने के बाद भी उनकी पत्नी को नारी निकेतन में निरूद्ध कर दिया गया. बाद में उनके माता-पिता बिना लड़की की मर्जी के बिना जबरजस्ती उसे घर ले आए. घर ले जाकर कमरा बंद करके उसे मारा. दूसरी जगह, दूसरे के साथ जबरजस्ती पैसा लेकर विवाह करना चाहते हैं. विरोध किए जाने पर ऑनर किलिंग चाहते हैं. कहते हैं कि तुम्हारी वजह से हमारी बहुत बेइज्जती हुई है, अब तुम्हे जीने का अधिकार नहीं है. प्रेमी जोड़े ने इलाकाई पुलिस को भी कटघरे में खड़े करते हुए उन्हें भी आरोपित किया है. कहा है कि उन्हें न्याय सुरक्षा और जीने का अधिकार नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को विवश होंगे.

See also  बाबर आजम का बांग्लादेश ने फिर निकाला दम, 615 दिनों बाद भी खत्म नहीं हुआ इस पल का इंतजार - Hindi News | Babar Azam fails again in 2nd Test against Bangladesh, scores only 31 runs

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL