
ऋतुराज की जगह इस पाकिस्तानी को मिला मौका. (फोटो- PTI)
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, अंडर-19 और महिला क्रिकेट टीम भी इसी देश के दौरे पर है. इनके अलावा भारत के कुछ स्टार खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में भी खेल रहे हैं. इनमें से एक नाम स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का भी था. उन्होंने यॉर्कशर के साथ 5 मैच की डील साइन की थी और वो 22 जुलाई को काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू भी करने वाले थे. लेकिन निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब यॉर्कशर ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर लिया है.
ऋतुराज की जगह इस पाकिस्तानी को मिला मौका
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने मौजूदा सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है. वह ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में आए हैं. इमाम-उल-हक इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो वन-डे कप में यॉर्कशर का प्रतिनिधित्व करेंगे. 28 साल के इमाम-उल-हक इससे पहले 2022 में समरसेट के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं, जिसके कारण उन्हें इंग्लिश परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है.
यॉर्कशायर के क्रिकेट जनरल मैनेजर गेविन हैमिल्टन ने कहा, ‘हमें खुशी है कि इमाम हमारे साथ जुड़ गए हैं और वह तुरंत उपलब्ध होंगे. हालांकि रुतुराज गायकवाड़ के टीम में शामिल न हो पाने से हम स्वाभाविक रूप से निराश थे, लेकिन इमाम के रूप में हमारे पास इंटरनेशनल स्तर का खिलाड़ी है. इमाम का रिकॉर्ड अच्छा है और वह इस देश के घरेलू क्रिकेट से पहले से ही परिचित हैं. हम क्लब के अंत तक उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं.‘ यॉर्कशर इस समय 10 टीमों की पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है, जिसमें उनके नाम नौ मैचों में दो जीत, चार हार और तीन ड्रॉ के साथ 91 अंक हैं.
इमाम-उल-हक का करियर
इमाम-उल-हक ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24 टेस्ट खेले हैं और 37.33 की औसत से 1,568 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 75 वनडे मैचों में उन्होंने 47.04 की औसत के साथ 3,152 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login