• Sun. Apr 27th, 2025

आईजी की पुलिस अफसरों को तीन टूक : आम जनता से पुलिस का व्यवहार बेहतर हो, दुर्व्यवहार की शिकायत कतई बर्दाश्त नहीं, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई….पढ़िए लंबित मामले, साइबर क्राइम पर क्या बोले IG संजीव शुक्ला…

ByCreator

Mar 8, 2025    150821 views     Online Now 418

रोहित कश्यप, मुंगेली। बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला आज वार्षिक निरीक्षण के तहत मुंगेली दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मुंगेली पुलिस लाइन से लेकर एसपी कार्यालय व विभिन्न स्थानों का मुआयना कर जिले में चल रहे पुलिसिंग कार्य का जायजा लिया। आईजी ने पुलिस अफसर एवं पुलिस कर्मियों को बेसिंक पुलिसिंग के अलावा सायबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने एवं इस तरह के अपराध को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

आईजी ने कहा कि हमारी कोशिश हो कि असंगेय अपराध एवं इससे रिलेटेड मामलों में त्वरित व न्याय उचित कार्रवाई हो सके, इस दिशा में विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए। वहीं मीडिया से बातचीत कर आईजी ने कहा कि जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार अच्छा हो, अव्यवहारिक कृत्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अफसरों व कर्मियों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया और सख़्त लहजे में कहा कि पुलिस कर्मियों का अनुशासन हीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।

निरीक्षण के महत्वपूर्ण तथ्य

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेन्ज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने आज मुंगेली का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम रक्षित केन्द्र मुंगेली (पुलिस लाइन) आगमन हुआ, जहां मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने गुलदस्ता भेंट करते हुये गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण करते हुए दस्तावेज चेक किया। इसके बाद एमटी शाखा में सभी वाहनो का फिजिकल फिटनेस चेक किया। फिर शस्त्रगार का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की समस्या के बारे में जानकारी ली।

लंबित मामलों का निराकरण करने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें सभी शाखाओं का रजिस्टर का अवलोकन कर रजिस्टर अपटेड करने तथा शिकायत शाखा प्रभारी को लंबित शिकायतों/विभागीय जांच का त्वरित निराकरण कराने सख्त हिदायत दी गई। इसके बाद बढ़ते अपराध को दृष्टिगत रखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक सहित समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों एवं लंबित मामलों का जल्द से जल्द निराकरण किये जाने, संपत्ति संबंधी अपराधों के घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण करने, अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने पूर्णतः अंकुश लगाने, न्यायालय द्वारा जारी वारंटो की तामिली अधिक से अधिक कराने, यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने तथा जिले में बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया गया।

See also  कोर्ट परिसर में हंगामा: दो महिलाओं ने वकील की चप्पलों से की पिटाई, Video वायरल 

सायबर क्राइम को लेकर जागरुकता अभियान पर दिया जोर

आईजी ने पुलिसकर्मियों को आम जनता से अच्छे व्यवहार करने के साथ उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेने और विधिवत कार्यवाही करने निर्देशित किया। सायबर सेल मुंगेली अपग्रेडेशन भवन का निरीक्षण किये जिसमे आईजीपी डॉ संजीव शुक्ला ने कम्प्युटर के बारे में हार्डवेयर, साफ्टवेयर एवं ऑनलाईन पोर्टल के बारे में बारिकी से पूछताछ कर बताया कि इंटरनेट लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। लोग सोशल मीडिया साइट्स पर दिनभर एक्टिव रहते है ऐसे मे सायबर क्राइम की घटनांए लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान लगातार चलाना चाहिए. छोटे-छोटे बच्चे जो ऑनलाइन गेम खेलते है परिजनों को बच्चा मोबाइल में क्या कर रहा इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

उन्होंने कहा, किसी से ओटीपी शेयर नहीं करना चाहिए. उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के संबंध में जानकारी भी दी. साथ ही आम जनता को सायबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 में तत्काल कॉल करने या नजदीकी थाना चौकी अथवा साइबर सेल में जाने हेतु तथा सायबर उपलब्धियों के बारे में जानकारी पूछा और बढ़ते सायबर क्राइम को देखकर सायबर सेल मुंगेली अपग्रेडेशन भवन की तारीफ की। निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक एस.आर. घृतलहरे सहित अन्य पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  जन्माष्टमी के दिन इस तरह पूजा घर की करें सजावट, हर कोई करेगा तारीफ | tips and tricks Krishna Janmashtami home decoration ideas in hindi
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL