• Tue. Apr 1st, 2025

15 दिनों में नहीं कर पाए श्राद्ध, तो आज इन उपाय से पितरों को करें खुश …

ByCreator

Oct 14, 2023    150849 views     Online Now 351

आज 14 अक्टूबर दिन शनिवार को सर्व पितृ अमावस्या मनाई जा रही है. नाराज पितरों को खुश करने का अंतिम दिन है क्योंकि पितृ पक्ष में धरती पर आए पितर वापस पितृ लोक जाते हैं. जो लोग किसी कारणवश अपने पितरों का श्राद्ध नहीं कर पाए हैं, उनको आज सर्व पितृ अमावस्या के दिन सभी पितरों का श्राद्ध करना चाहिए.

सर्व पितृ अमावस्या उपाय

इस दिन पशुओं को भूलकर भी परेशान नहीं करना चाहिए. अमावस्या के दिन घर की सुख शांति को बनाए रखने के लिए गाय की सेवा करें. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सुबह पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें. वहीं, शाम के वक्त तिल के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं और परिक्रमा भी करें. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …

सर्व पितृ अमावस्या के दिन दान करना अति उत्तम माना जाता है. इस दिन स्नान और तर्पण के बाद सफेद वस्त्र, केला, सफेद फूल, काला तिल और दही का दान करना चाहिए. गरीबों या किसी ब्राह्मण को दान करें, फिर उनको दक्षिणा देकर विदा करें.
सर्व पितृ अमावस्या के दिन गाय को हरा पालक खिलाना चाहिए. यह बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे गौ माता समेत सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही पितृ प्रसन्‍न होकर धन-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

सर्व पितृ अमावस्या 2023 तिथि और मुहूर्त

सर्व पितृ अमावस्या के दिन कुतुप मूहूर्त 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है. रौहिण मूहूर्त दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से दोपहर 01 बजकर 16 मिनट तक है. अपराह्न काल दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से दोपहर 03 बजकर 35 मिनट तक है. पितरों का श्राद्ध कर्म सूर्यास्त से पूर्व संपन्न कर लेना चाहिए.

See also  एग्जाम पास करिए या नौकरी छोड़ दीजिए... सुप्रीम कोर्ट ने आखिर किसे लेकर की ये तीखी टिप्पणी? | Supreme Court sharp comment Bihar teachers union petition competency test

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL