• Tue. Apr 1st, 2025

आप भी आंखों में करते हैं मस्कारा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल, तो पहले जान लें इससे आंखों को होने वाले नुकसान

ByCreator

Apr 29, 2024    150843 views     Online Now 476

आई मेकअप के बिना पूरा लुक अधूरा सा लगता है, आजकल तरह-तरह के आई मेकअप ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं.ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो मेकअप करके समय आंखों का ध्यान रखना जरूरी है.कई बार लोग मेकअप को लेकर ज्यादा एक्सपेरिमेंटल हो जाते हैं. जब आई मेकअप करते हैं तो इसमें मस्कारा का इस्तेमाल भी किया जाता है. मस्कारा मेकअप लुक को और ज्यादा ग्रेस देता है. ये आंखों को खूबसूरत दिखाने का काम करता है. इसकी मदद से पलकें घनी नजर आती है.ये एक ऐसा आई मेकअप प्रोडक्ट है, जो हर महिला के पास होता है. लेकिन बार-बार मस्कारा का इस्तेमाल करने से पलकें टूटती हैं और आंखों पर भी बुरा असर देखने को मिलता है.आइए जानते हैं कि इसके ज्यादा इस्तेमाल के नुकसान.

आंखों में जलन

कई बार जरूरत से ज्यादा मस्कारा लग जाता है, जो आंखों में चला जाता है. इसके चलते आंखों में जलन की दिक्कत हो सकती है.इससे आपकी आंखों में रेडनेस या खुजली की शिकायत भी हो सकती है.इसलिए ज्यादा मस्कारा न लगाएं.

ड्राई आई

कई बार मस्कारा ड्राई आई सिंड्रोम का कारण भाी बन सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मस्कारा में मौजूद इंग्रीडिएंट्स मेइबोमियन ग्रंथियों को ब्लॉक करके ड्राई आई की दिक्कत बढ़ा सकते हैं.इस स्थिती में मस्कारा का इस्तेमाल बंद कर दें और आंखों के एक्सपर्ट से मिलें.

एलर्जी होना

मस्कारा से एलर्जी हर किसी को नहीं होती.लेकिन कई लोग मस्कारा लगाने के बाद एलर्जी होने की शिकायत कर सकते हैं. एलर्जी में आंखों के आसपास रेडनेस, सूजन या फिर दाने हो सकते हैं.मस्कारा में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है,तो एलर्जी का कारण बनते हैं.

See also  महंत के खाते से गायब हो गए 90 लाख रुपये, साध्वी पर आरोप; राम मंदिर के लिए भी दिए थे 1 करोड़ | Mahant Kanak Bihari 90 lakh missing from account of deceased who donated to Ram temple-stwam

पलकों का टूटना

मस्कारा लगाने का सबसे ज्यादा नुकसान पलकों को हो सकता है.जब मस्कारा पलकों से हटाया जाता है, जो उसे रिमूव करने के लिए जोर लगाया जाता है.ऐसे में पलकें टूटने का खतरा भी रहता है. इसलिए ज्यादा बार एक ही जगह पर मस्कारा न लगाए.इससे पलकें टूटने का भी डर रहता है.

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL