
दुबई क्यों शिफ्ट किया गया ICC का हेडक्वार्टर? (फोटो- Francois Nel-ICC/ICC via Getty Images)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल क्रिकेट की ग्लोबल गवर्निंग संस्था है. इसकी स्थापना 1909 में इंपीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस के रूप में लंदन में की गई थी. क्रिकेट से जुड़े हर एक बड़े नियम पर आईसीसी ही फैसला लेती है और सभी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन भी करती है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का इतिहास काफी पुराना है. 1965 से इसे इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस के नाम से पहचाने जाने लगा था. वहीं, 1987 में इसका नाम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल कर दिया गया. लेकिन मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का हेडक्वार्टर दुबई में है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है ये है कि आखिरी आईसीसी के हेडक्वार्टर को दुबई क्यों शिफ्ट किया गया था?
दुबई क्यों शिफ्ट किया गया ICC का हेडक्वार्टर?
बता दें, लगभग 96 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का हेडक्वार्टर लंदन में ही था. लेकिन इसके बाद इसे दुबई में शिफ्ट किया गया था. इस कदम के पीछे कई महत्वपूर्ण कारण थे, जिसमें बढ़ता खर्च और जगह की कमी सबसे बड़ा कारण था. वहीं, दुबई में टैक्स नियमों में लचीलापन और क्रिकेट की शक्ति का एशिया की ओर ट्रांसफर होते देख भी ये बड़ा फैसला लिया गया था. उस समय आईसीसी के लिए लंदन में हेडक्वार्टर बनाए रखना एक महंगा सौदा बन गया था. जिसके बाद उस समय के आईसीसी अध्यक्ष अहसान मनी और मुख्य कार्यकारी मैल्कम स्पीड ने इस पर काम किया था.
दुबई में सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड को हुआ फायदा
आईसीसी ने जब ये फैसला लिया था तब कई क्रिकेट खेलने वाले देशों के पास इंग्लैंड के साथ डबल-टैक्सेशन एग्रीमेंट नहीं था, जिसका मतलब था कि इंग्लैंड में उनकी ओर से किए गए वित्तीय लेन-देन पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ता था. दूसरी ओर दुबई एक टैक्स-फ्री देश था, जो आईसीसी के लिए ज्यादा फायदेमंद था. दुबई में हेडक्वार्टर शिफ्ट करने से आईसीसी को अपने वित्तीय मामलों में ज्यादा लचीलापन मिला और टैक्स बचत हुई, जो कि एक बड़ी आर्थिक मजबूरी थी.
एशिया में क्रिकेट का दबदबा बना बड़ा कारण
साल 2000 से बाद क्रिकेट का दबदबा यूरोप के मुकाबले एशिया में ज्यादा हो गया था. लंदन में हेडक्वार्टर होने के कारण क्रिकेट में इंग्लैंड और पश्चिमी देशों का प्रभाव ज्यादा था, लेकिन उस समय क्रिकेट का केंद्र दक्षिण एशिया बन चुका था. खासकर भारत में क्रिकेट काफी ज्यादा देखे जाने लगा था. जो क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा. जिसके चलते एशिया क्रिकेट का नया गढ़ बन चुका था, ये भी एक बड़ा कारण था कि आईसीसी को अपना हेडक्वार्टर लंदन से दुबई में शिफ्ट करना पड़ा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login