
अहमदाबाद विमान हादसा. (फाइल फोटो)
अहमदाबाद में एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर प्लेन हादसे की जांच में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) शामिल होगा. भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की विमानन संस्था ICAO (इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन) के एक विशेषज्ञ को ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल होने की इजाजत दे दी है. सूत्रों के मुताबिक ICAO ने जांच में शामिल होने की अनुमति मांगी थी. भारत ने पारदर्शिता के साथ जांच करने के इरादे से यूएन को इसमें शामिल करने का फैसला लिया है.
दरअसल एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई थी. इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे. एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा है.
ब्लैक बॉक्स का डेटा रिकवर
वहीं 13 जून से ही इस हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम कर रही है. इसमें विमानन चिकित्सा विशेषज्ञ, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) अफसर और अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. वहीं अमेरिका के प्रतिनिधि प्लाइट के ब्लैक बॉक्स का डेटा रिकवर कर रहे हैं.
क्या होता है ब्लैक बॉक्स?
ब्लैक बॉक्स प्लेन में लगने वाला एक छोटा उपकरण होता है. यह एयरक्राफ्ट की तकनीकी और वॉइस से जुड़ी जानकारियां रिकॉर्ड करता है. यह दो मुख्य रिकॉर्डर से मिलकर बना होता है. इसमें कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) पायलटों की बातचीत रिकॉर्ड करता है. वहीं, फ्लाइट डाटा रिकवर (एफडीआर) प्लेन की तकनीकी जानकारी जैसे स्पीड, अल्टीट्यूड, इंजन परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करता है.
251 मृतकों की डीएनए से पहचान
बता दें कि अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले 251 मृतकों की डीएनए से पहचान की जा चुकी है. 245 मृतकों के शव उनके परिवार को सौंप दिए गए हैं. इसकी जानकारी 22 जून को अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने दी. उन्होंने बताया कि 6 शव ब्रिटेन के परिवारों के हैं. इन्हें जल्द ही उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा. इस प्लेन हादसे में 241 लोग (229 यात्री और 10 केबिन क्रू, 2 पायलट), हॉस्टल बिल्डिंग और बाकी 34 लोगों को मिलाकर 275 की मौत हुई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login