• Fri. Oct 18th, 2024

उस 1.30 सेकंड में छिपा है रईसी की मौत का रहस्य, क्या सच साबित होगा शक? | ibrahim raisi death triggers conspiracy theories

ByCreator

May 23, 2024    150815 views     Online Now 212
उस 1.30 सेकंड में छिपा है रईसी की मौत का रहस्य, क्या सच साबित होगा शक?

इब्राहिम रईसी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर हादसे पर नया खुलासा हुआ है. काफिले में शामिल दो हेलिकॉप्टर के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम की जानकारी नहीं थी. मौसम साफ था और हादसे की जगह पर कोहरा भी नहीं था. उड़ान के 45 मिनट बाद रईसी के हेलिकॉप्टर चेतावनी मिली. हेलिकॉप्टर को बादल के ऊपर चलने के निर्देश दिए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि गायब होने से 1.30 सेकंड पहले रईसी के हेलिकॉप्टर से अलर्ट मिला था.

गायब होने के बाद रईसी के हेलिकॉप्टर में सवार सिर्फ एक आदमी से ही संपर्क हुआ था. हेलिकॉप्टर में सवार अयातुल्ला ने कहा था कि तबीयत ठीक नहीं है. अयातुल्ला ने आसपास पेड़ों के बारे में भी बताया था. इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर हादसे की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आने के बाद जो शक जताया जा रहा था वो पुख्ता होता जा रहा है. इस पूरे हादसे में डेढ़ सेकंड का हिसाब नहीं मिल रहा है. इसी डेढ़ सेकंड में रईसी की मौत का रहस्य छिपा हुआ है.

उस डेढ़ सेकंड में क्या हुआ?

19 मई को 1 बजे हेलिकॉप्टर ने टेकऑफ किया. 45 मिनट बाद रईसी के पायलट ने चेतावनी दी. अन्य दो हेलिकॉप्टर को बादलों के ऊपर चलने के निर्देश दिए. हादसे से डेढ़ सेकंड पहले अलर्ट दिया गया, तो क्या रईसी की हत्या ही हुई थी? क्योंकि जो खुलासा हुआ है वो इसी बात की ओर इशारा कर रहा है कि दाल में कुछ तो काला है. मौसम साफ था, कोहरे का सवाल ही नहीं था तो आखिर समस्या क्या आई. उस दिन जो कुछ हुआ वो उन डेढ़ सेकेंड के बाद ही हुआ जब आखिरी बार अलर्ट भेजा गया था.

प्रोक्सी गुट पहुंचे तेहरान

ईरान के प्रोक्सी गुटों के नेता तेहरान पहुंचे हैं और कल यानी बुधवार को हूती ने अमेरिका का एक ड्रोन भी मार गिराया है. इस वजह से लग रहा है कि रईसी की मौत का बदला लेने की तैयारी शुरू हो गई है. अगर उनकी मौत में किसी साजिश के संकेत मिलते हैं, तो मध्यपूर्व के हालात बिगड़ सकते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL