• Sat. Dec 21st, 2024

जलाई थी मच्छर अगरबत्ती… एक चिंगारी और किचन तक पहुंची आग, गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत – Hindi News | Hyderabad young man died cylinder burst in house due to coil lit for mosquitoes stwam

ByCreator

Sep 2, 2024    150839 views     Online Now 437
जलाई थी मच्छर अगरबत्ती... एक चिंगारी और किचन तक पहुंची आग, गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत

सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

एक कहावत है सावधानी हटी और दुर्घटना घटी… इसी कहावत पर फिट बैठती एक घटना हैदराबाद के तेलंगाना से सामने आई है, जहां मच्छरों को भगाने के लिए जलाए गए क्वाइल के कारण एक 27 साल के शख्स की आग में झुलसकर मौत हो गई और वहीं युवक की मां भी आग की लपटों की चपेट में आने के कारण बुरी तरह झुलस गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, हैदराबाद के एक घर में मच्छरों के आतंक के कारण क्वाइल जलाया गया, क्वावाइल की एक चिंगारी आस-पास के सामान पर पड़ गई और किसी को इसका पता नहीं चल पाया. सभी के सोने के कुछ समय बाद आग की लपटें किचन तक पहुंच गईं और सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और अपनी मां के पास सो रहे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मां इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गईं.

किचन में सिलेंडर फटा

कुकटपल्ली में फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर काम करने वाली एक महिला अपने माता-पिता के साथ रहती है. विमला का भाई अभिषेक आगे की पढ़ाई करने के लिए अपनी दीदी और परिवारवालों के साथ रहने के लिए शहर आया हुआ था. घटना वाले दिन घर में काफी मच्छर लग रहे थे तो वहां एक क्वाइल जलाया गया और सभी जाकर सो गए. अभिषेक अपने माता और पिता के पास सो गया, लेकिन क्वाइल की चिंगारी घर के किसी सामान पर पड़ गई, जिससे घर के एक हिस्से में धीरे-धीरे आग फैलती गई. आग किचन तक पहुंच गई और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. उसकी मां इस हादसे में बुरी तरह से घायल हैं. उनका अस्पताल में इलाज जारी है.

See also  कभी समाज के ताने सुन छोड़ना पड़ा था घर, अब बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा... जानें मानवी मधु के संघर्ष की कहानी | Patna Maanvi Madhu Kashyap becomes Bihar's first transgender sub inspector, shares inspirational story

घर में आग की लपटों को उठता हुआ देख घरवालों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाकर उसपर काबू पा लिया है. घटना के बाद से विमला का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर आई पुलिस ने आस-पास के लोगों को नसीहत दी है कि जरा सी लापरवाही किस कदर जानलेवा हो सकती है इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL