
कई देशों में एयरस्पेस बंद. (सांकेतिक तस्वीर)
इजराइल-ईरान जंग के बीच अमेरिका की एंट्री ने तनाव बढ़ी दिया है. जिसके बाद ईरान-अमेरिका भी आमने-सामने आ गए हैं. वहीं सोमवार रात को कतर की राजधानी दोहा में अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे अल-उदीद एयरबेस पर ईरान ने मिसाइलें दागीं. ईरान के इस एक्शन ने मिडिल ईस्ट के देशों के एयरस्पेस को प्रभावित किया है.
दरअसल रविवार को अमेरिकी विमानों ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बम गिराए थे. अब ईरान की इस कार्रवाई को अमेरिका से बदले के तौर पर देखा जा रहा है. ईरान ने एयरबेस पर छह मिसाइलें दागी हैं. दोहा में हमले के बाद कई कई देशों के उड़ान प्रभावित हुए हैं. हालांकि कतर के रक्षा मंत्री ने बताया कि कतर की एयर फोर्स ने ज्यादातर मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया.
पूरे क्षेत्र में हवाई यातायात बाधित
कतर ने ईरान के हमले को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है. वहीं इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में एयर ट्रैफिक बाधित हो गया है. बहरीन और कुवैत ने अपना हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. वहीं Egypt Air ने भी अपनी खाड़ी देशों के लिए उड़ानें स्थगित कर दी हैं.
एयर इंडिया ने उड़ानें रोकीं
मिडिल ईस्ट में संकट को देखते हुए एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से मध्य पूर्व, उत्तर अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और यूरोप की और से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द करने का ऐलान किया है. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि नॉर्थ अमेरिका से आ रही सभी उड़ानें वापस लौट गई हैं. कुछ उड़ानों को भारत की ओर डायवर्ट किया गया है और कुछ को बंद एयरस्पेस से दूर भेज दिया गया है.
भारत में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि कोचीन से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट को मस्कट डायवर्ट किया गया है, जबकि दोहा जाने वाली अगली फ्लाइट रद्द कर दी गई है. वहीं कतर एयरवेज की फ्लाइट भी देर से पहुंचेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि उनकी कतर के लिए कोई अन्य फ्लाइट शेष नहीं है और वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
वहीं इंडिगो ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में उड़ान भरने वाली उनकी कई फ्लाइट्स में देरी या डायवर्जन हो सकता है. यात्रियों से लगातार फ्लाइट स्टेटस चेक करने को कहा गया है.
अकासा एयर ने जारी की एडवाइजरी
अकासा एयर ने ट्वीट किया, मिडिल ईस्ट में मौजूदा स्थिति के कारण, इस क्षेत्र से आने-जाने वाली हमारी उड़ानों का संचालन प्रभावित हो सकता है. हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा की योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं और असुविधा के लिए हमें खेद है. हमारी टीमें स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी उड़ानें सुरक्षित और स्वीकृत एयरस्पेस के भीतर हों. एयरपोर्ट पर अपनी यात्रा शुरू करने से पहले उड़ान की स्थिति जांच लें.
दोहा जाने वाली उड़ान को मस्कट की ओर मोड़ा
मिडिल ईस्ट में चल रही स्थिति और कतर के हवाई क्षेत्र के निलंबन के बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोच्चि से दोहा जाने वाली हमारी उड़ान को मस्कट की ओर मोड़ दिया है और कन्नूर से आने वाली हमारी उड़ान को वापस भेज दिया है. कतर जाने वाली हमारी कोई अन्य उड़ान नहीं है. कतर में एयर इंडिया एक्सप्रेस का कोई विमान नहीं है. हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से इनपुट लेकर अपने मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतेंगे.
इंडिगो ने ट्रैवेल एडवाइजरी की जारी
मिडिल ईस्ट में विकसित हो रही स्थिति को देखते हुए, हमारी कुछ उड़ानों में देरी या डायवर्जन हो सकता है. हम नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं. यदि आपकी उड़ान प्रभावित होती है, तो हमारी वेबसाइट के माध्यम से विकल्पों की आसानी से खोज की जा सकती है.
पाकिस्तान ने उड़ानें की निलंबित
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयलाइंस ने मिडिल ईस्ट में मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोहा, कुवैत, बहरीन और दुबई के लिए उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का ऐलान किया है. विमानन कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह कॉल सेंटर 021-111-786-786 से संपर्क कर उड़ानों की जानकारी ले सकते हैं.
दुबई एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य
दुबई एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से रोके गए संचालन को अब पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. हालांकि, कई उड़ानों में देरी और रद्दीकरण की संभावना अभी भी बनी हुई है. यात्रियों को स्थिति को लेकर आधिकारिक साइट्स पर अपडेट्स लेने को कहा गया है.
कतर एयरवेज की उड़ानों का अस्थायी निलंबन
कतर में हवाई यातायात की आवाजाही बंद होने के बाद हम कतर एयरवेज की उड़ानों के अस्थायी निलंबन की पुष्टि कर सकते हैं. हम प्रभावित होने वाले यात्रियों की सहायता के लिए सरकारी हितधारकों और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और एयरस्पेस के फिर से खुलने पर परिचालन फिर से शुरू करेंगे. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login