नितिन नामदेव, रायपुर. दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का जश्न राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला. शहर के जयस्तंभ चौक में आम आदमी पार्टी के समर्थक बड़ी संख्या में उत्साह के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाते और बधाई देते हुए नजर आए.
बता दें कि, सैकड़ों आप के समर्थक जयस्तंभ चौक स्थित शहर के कई जगहों पर जीत का जश्न मनाते दिखे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 15 साल की सत्ता को समाप्त कर अपना परचम लहराया है. आप ने नगर निगम चुनाव में 134 सीटों पर बहुमत हासिल कर MCD में अपनी सरकार बनाई है. भाजपा का आंकड़ा 104 पर अटक गया. वहीं कांग्रेस को महज 9 सीटें ही नसीब हुई.