
‘वॉर 2’ ट्रेलर अपडेट
साल 2025 की सबसे बड़ी अपकमिंग फिल्मों में एक नाम अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ का भी है. साल 2019 में इस फिल्म का पहला पार्ट आया था. उसके बाद से मेकर्स दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले महीने पूरा होने वाला है. अब इस फिल्म के ट्रेलर पर भी एक बड़ा अपडेट आ गया है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स इस फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज करने वाले हैं. हालांकि, अभी फाइनल डेट सामने नहीं आई है. ट्रेलर में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने 3 मिनट का ट्रेलर फाइनल किया है. कहा जा रहा है कि ऐसा ट्रेलर तैयार किया गया है, जिससे फिल्म को लेकर हाईप काफी बढ़ जाएगा.
फिल्म का ट्रेलर डिजिटली कब तक आएग इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है, लेकिन थिएट्रिकल ट्रेलर आने के साथ ही डिजिटली भी मेकर्स ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं. 20 मई को इस पिक्चर का एक टीजर आया था. उसके बाद से फैंस इस फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं. टीजर की झलकियां सोशल मीडिया पर छा गई थीं.
कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’?
‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये पहली बार है जब किसी फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनें ने कभी भी साथ काम नहीं किया है. ये जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म में वो निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. देखना होगा कि इस फिल्म के जरिए दोनों साथ मिलकर कैसा कमाल दिखाते हैं.
200 करोड़ है ‘वॉर 2’ का बजट
‘वॉर’ के पहले पार्ट को बनाने में मेकर्स ने तकरीबन 150 करोड़ रुपये खर्च किए थे. बजट के लिहाज से ‘वॉर 2’ पहली वाली ‘वॉर’ से भी बड़ी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म पर 200 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login