• Tue. Jul 1st, 2025

Navagraha Remedies: सभी नवग्रहों को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए?

ByCreator

Jun 29, 2025    1508215 views     Online Now 134

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारे जीवन में घटने वाली हर घटना का संबंध नवग्रहों से होता है. कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति व्यक्ति के जीवन की दिशा तय करती है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में नवग्रह मजबूत हैं, तो उसे कभी भी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं, अगर नवग्रहों की स्थिति खराब है, तो उसके जीवन में कोई न कोई समस्या बनी रहती है. ऐसे में अगर आप भी नवग्रहों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको इस लेख में बताए गए उपाय जरूर करने चाहिए. चलिए आपको इस लेख में बताते हैं कि नवग्रह को मजबूत कैसे करें.

अगर आप भी हर ग्रह के लिए अलग-अलग उपाय किए बिना नवग्रह को मजबूत करना चाहते हैं, तो नवग्रह चालीसा का पाठ करना चाहिए. अगर आप अपने घर में नवग्रह चालीसा का पाठ करते हैं, तो कुंडली में सभी नौ ग्रहों की स्थिति बलवान बनती है.

नवग्रह चालीसा का पाठ’

॥ दोहा ॥

श्री गणपति गुरुपद कमल,

प्रेम सहित सिरनाय

नवग्रह चालीसा कहत,

शारद होत सहाय ॥

जय जय रवि शशि सोम बुध,

जय गुरु भृगु शनि राज।

जयति राहु अरु केतु ग्रह,

करहुं अनुग्रह आज ॥

॥ चौपाई ॥

॥ श्री सूर्य स्तुति ॥

प्रथमहि रवि कहं नावौं माथा,

करहुं कृपा जनि जानि अनाथा

हे आदित्य दिवाकर भानू,

मैं मति मन्द महा अज्ञानू

अब निज जन कहं हरहु कलेषा,

दिनकर द्वादश रूप दिनेशा

नमो भास्कर सूर्य प्रभाकर,

अर्क मित्र अघ मोघ क्षमाकर

॥ श्री चन्द्र स्तुति ॥

शशि मयंक रजनीपति स्वामी,

See also  वक्फ बिल के खिलाफ कांग्रेस के बाद अब AAP के MLA अमानतुल्लाह खान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

चन्द्र कलानिधि नमो नमामि

राकापति हिमांशु राकेशा,

प्रणवत जन तन हरहुं कलेशा

सोम इन्दु विधु शान्ति सुधाकर,

शीत रश्मि औषधि निशाकर

तुम्हीं शोभित सुन्दर भाल महेशा,

शरण शरण जन हरहुं कलेशा

॥ श्री मंगल स्तुति ॥

जय जय जय मंगल सुखदाता,

लोहित भौमादिक विख्याता

अंगारक कुज रुज ऋणहारी,

करहुं दया यही विनय हमारी ।

हे महिसुत छितिसुत सुखराशी,

लोहितांग जय जन अघनाशी

अगम अमंगल अब हर लीजै,

सकल मनोरथ पूरण कीजै

॥ श्री बुध स्तुति ॥

जय शशि नन्दन बुध महाराजा,

करहु सकल जन कहं शुभ काजा

दीजै बुद्धि बल सुमति सुजाना,

कठिन कष्ट हरि करि कल्याणा

हे तारासुत रोहिणी नन्दन,

चन्द्रसुवन दुख द्वन्द्व निकन्दन

पूजहिं आस दास कहुं स्वामी,

प्रणत पाल प्रभु नमो नमामी

॥ श्री बृहस्पति स्तुति ॥

जयति जयति जय श्री गुरुदेवा,

करूं सदा तुम्हरी प्रभु सेवा ।

देवाचार्य तुम देव गुरु ज्ञानी,

इन्द्र पुरोहित विद्यादानी

वाचस्पति बागीश उदारा,

जीव बृहस्पति नाम तुम्हारा ।

विद्या सिन्धु अंगिरा नामा,

करहुं सकल विधि पूरण कामा

॥ श्री शुक्र स्तुति ॥

शुक्र देव पद तल जल जाता,

दास निरन्तन ध्यान लगाता ।

हे उशना भार्गव भृगु नन्दन,

दैत्य पुरोहित दुष्ट निकन्दन

भृगुकुल भूषण दूषण हारी,

हरहुं नेष्ट ग्रह करहुं सुखारी ।

तुहि द्विजबर जोशी सिरताजा,

नर शरीर के तुमही राजा ।

॥ श्री शनि स्तुति ॥

जय श्री शनिदेव रवि नन्दन,

जय कृष्णो सौरी जगवन्दन

पिंगल मन्द रौद्र यम नामा,

वप्र आदि कोणस्थ ललामा

वक्र दृष्टि पिप्पल तन साजा,

क्षण महं करत रंक क्षण राजा ।

See also  सुदंर पिचाई, सत्या नडेला पर भी भारी पड़ती इस भारतीय की सैलरी, टेस्ला से मिलते हैं 11,95,20,06,911 रुपए

ललत स्वर्ण पद करत निहाला,

हरहुं विपत्ति छाया के लाला ।

॥ श्री राहु स्तुति ॥

जय जय राहु गगन प्रविसइया,

तुमही चन्द्र आदित्य ग्रसइया

रवि शशि अरि स्वर्भानु धारा,

शिखी आदि बहु नाम तुम्हारा ।

सैहिंकेय तुम निशाचर राजा,

अर्धकाय जग राखहु लाजा

यदि ग्रह समय पाय हिं आवहु,

सदा शान्ति और सुख उपजावहु

॥ श्री केतु स्तुति ॥

जय श्री केतु कठिन दुखहारी,

करहु सुजन हित मंगलकारी ।

ध्वजयुत रुण्ड रूप विकराला,

घोर रौद्रतन अघमन काला ।

शिखी तारिका ग्रह बलवान,

महा प्रताप न तेज ठिकाना ।

वाहन मीन महा शुभकारी,

दीजै शान्ति दया उर धारी ।

॥ नवग्रह शांति फल ॥

तीरथराज प्रयाग सुपासा,

बसै राम के सुन्दर दासा ।

ककरा ग्रामहिं पुरे-तिवारी,

दुर्वासाश्रम जन दुख हारी ।

नवग्रह शान्ति लिख्यो सुख हेतु,

जन तन कष्ट उतारण सेतू

जो नित पाठ करै चित लावै,

सब सुख भोगि परम पद पावै

॥ दोहा ॥

धन्य नवग्रह देव प्रभु,

महिमा अगम अपार ।

चित नव मंगल मोद गृह,

जगत जनन सुखद्वार

यह चालीसा नवोग्रह,

विरचित सुन्दरदास

पढ़त प्रेम सुत बढ़त सुख,

सर्वानन्द हुलास

॥ इति श्री नवग्रह चालीसा ॥

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL