
Incognito Mode History Delete
इन्कॉग्निटो मोड को ज्यादातर लोग प्राइवेसी मोड भी कहता हैं. यूजर्स को लगता है कि ये सेफ और प्राइवेट ब्राउजिंग है. इस पर जो भी सरच करेंगे वो पर्सनल ही रहेगा इसका रिकॉर्ड कहीं सेव नहीं होता है. इस मोड की खासियत है कि विंडो क्लोज करते ही ऑटोमेटिकली सबकुछ डिलीट हो जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मोड पर भी आपकी हिस्ट्री इकट्ठा होती रहती है. भले ही वो नॉर्मल ब्राउजर पर शो नहीं होती है. ऐसे में जरूरत है कि आप इस हिस्ट्री को भी डिलीट करें. इसे डिलीट करने का प्रोसेस बेहद आसान है आप बाकी ब्राउजर की हिस्ट्री की तरह इन्कॉग्निटो मोड की हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते हैं.
Incognito Mode की हिस्ट्री
Incognito Mode की हिस्ट्री का राज किसी के सामने खुल ना जाए, इसलिए जल्दी से डिलीट कर दें. लेकिन ये आप करेंगे कैसे? इसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें. सबसे पहले गूगल सर्चबार में इन्कॉग्निटो मोड ऑन करें, इसके बाद ये लिंक chrome://net-internals कॉपी करके पेस्ट कर दें. यहां पर आपको जो सबसे पहला ऑप्शन शो होगा उस पर क्लिक करें.
इसके बाद यहां पर DNS का ऑप्शन शो होगा, DNS के ऑप्शन पर क्लिक करें, ये करने के बाद राइट साइड में शो हो रहे क्लीयर होस्ट केच के ऑप्शन पर क्लिक करें. जैसे ही आप क्लीयर होस्ट केच के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपकी Incognito की हिस्ट्री भी डिलीट हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
Incognito Mode के बार में ये जानना जरूरी
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि Incognito Mode पर आपका डेटा चोरी नहीं होता है. ना ही आपकी सर्च हिस्ट्री किसी ब्राउजर पर शो होती है, जब भी आप किसी वेबसाइट पर अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और इमेल आईडी जैसी डिटेल्स भरते हैं वो नॉर्मल मोड में सेव रहता है. लेकिन इस मोड पर आपकी डिटेल्स सेव नहीं होती हैं.
इस मोड पर भले ही आपकी हिस्ट्री कहीं शो नहीं होती है लेकिन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री देखी जा सकती है. ऐसे में अगर आप सोचते हैं कि इस पर आप कुछ भी गलत या अश्लील कंटेंट सर्च कर सकते हैं और आपको कोई ट्रैक नहीं कर सकता है तो ऐसा नहीं है. इस मड पर भी आपको आसानी से ट्रैक किया जा सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login