• Sat. Apr 19th, 2025

AI की मदद से बढ़ते जॉब स्कैम्स से कैसे बचें? Microsoft की रिपोर्ट ने खोली साजिश की परतें

ByCreator

Apr 17, 2025    150813 views     Online Now 381

Protection job from fraud : Microsoft की हालिया Cyber Signals रिपोर्ट में AI की मदद से किए जा रहे जॉब और ई-कॉमर्स स्कैम्स पर रोशनी डाली गई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कंपनी ने बीते एक साल में 4 अरब डॉलर की धोखाधड़ी और हर घंटे करीब 16 लाख फर्जी बॉट साइनअप को रोका है.

AI अब सिर्फ स्कैमर्स की पहुंच में ही नहीं है, बल्कि वो इसे इस्तेमाल करके बेहद प्रोफेशनल दिखने वाले फेक जॉब्स और वेबसाइट्स तैयार कर रहे हैं, जिससे असली और नकली की पहचान करना मुश्किल हो गया है.

AI-आधारित Job Scams: ऐसे बचें ठगी से

रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स अब जनरेटिव AI से फर्जी जॉब प्रोफाइल, ईमेल, इंटरव्यू और जॉब डिस्क्रिप्शन बना रहे हैं. इनमें कई बार साक्षात्कार भी AI से कराए जाते हैं ताकि धोखाधड़ी का शक न हो.

इन 3 चीज़ों से रहें सावधान – कोई असली कंपनी कभी नहीं करेगी ये बातें:

  1. निजी या वित्तीय जानकारी मांगना

अगर कोई बिना अप्लाई किए आपको जॉब ऑफर भेजे और Aadhaar, PAN, बैंक डिटेल्स मांगे—तो ये स्कैम हो सकता है.

  1. जॉब के बदले पैसे मांगना

अगर किसी ऑफर में पैसा मांगने की बात हो और वह फॉर्मल नहीं लगे—जैसे ऑफिशियल लेटरहेड, कॉन्ट्रैक्ट न हो—तो सतर्क रहें.

  1. अनऑफिशियल चैनलों से बातचीत

अगर HR या रिक्रूटर WhatsApp, SMS या Gmail से बात कर रहा है, तो ये रेड फ्लैग है. असली कंपनियां केवल अपने आधिकारिक चैनलों से ही हायरिंग करती हैं.

AI से चल रहे E-commerce Scams: कैसे रहें सुरक्षित

रिपोर्ट में बताया गया कि आज AI टूल्स की मदद से बिना तकनीकी ज्ञान वाले स्कैमर्स भी रीयल जैसी दिखने वाली वेबसाइट्स, फेक रिव्यूज़ और AI चैटबॉट्स बना सकते हैं.

See also  UP बीएड 2024 का रिजल्ट घोषित, जानें कब से शुरू होगी काउंसलिंग | up bed result 2024 out at bujhansi ac in Know when counseling to be begins

ऑनलाइन खरीदारी करते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान:

लिमिटेड टाइम डील्स से सावधान रहें

उलटी गिनती और “बस 3 आइटम बाकी हैं” जैसी बातें केवल आपको जल्दी फैसला लेने को मजबूर करती हैं.

केवल वेरिफाइड ऐड्स पर क्लिक करें

स्कैम वेबसाइट्स अब सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे AI-पावर्ड ऐड्स से प्रचारित हो रही हैं. खरीदारी से पहले डोमेन और रिव्यू जांच लें.

फेक रिव्यू और सोशल प्रूफ से धोखा न खाएं

AI से बने फर्जी रिव्यू, फेक इन्फ्लुएंसर एंडोर्समेंट और झूठी रेटिंग से सावधान रहें.

Microsoft का बचाव तंत्र

रिपोर्ट में बताया गया कि Microsoft ने अपने सभी प्रोडक्ट्स में AI फर्जीवाड़ों के खिलाफ मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम लागू किए हैं, जिससे यूजर्स को बेहतर सुरक्षा मिल सके.

चाहे आप नौकरी ढूंढ रहे हों या ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हों, आज के दौर में AI का ज़माना सिर्फ मददगार नहीं, बल्कि खतरनाक भी बन सकता है. सतर्क रहिए, जांच कीजिए और हर संदिग्ध संकेत को गंभीरता से लीजिए.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL