SBI – ICICI और HDFC Bank में RD पर कितना मिल रहा ब्याज – RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) को सुरक्षित निवेश के सबसे अच्छे विकल्पों में गिना जाता है ! इसकी मदद से कोई भी निवेशक लंबी अवधि के दौरान एक बड़ा फंड एकत्रित कर सकता है ! इसमें बैंक के किस्त की तरह हर महीने निवेश करना होता है ! आपकी जमा की हुई राशि पर बैंक की ओर से ब्याज ( RD Interest Rates ) दिया जाता है ! आरडी की खास बात यह है कि इस पर ब्याज सेविंग अकाउंट्स से ज्यादा और एफडी यी फिक्स्ड डिपॉजिट से कम होता है !
SBI – ICICI और HDFC Bank में RD पर कितना मिल रहा ब्याज

How much interest is being received on RD in SBI, ICICI and HDFC Bank
New SBI Recurring Deposit Interest Rates
एसबीआई की ओर से अपने रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) ग्राहकों को एक साल से लेकर 10 साल की आरडी ऑफर की जा रही है ! इस पर 6.50 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है ! सबसे अधिक ब्याज दो साल से लेकर 3 साल से कम की आरडी ( RD Interest Rates ) में दी जा रही है !
HDFC Bank RD Interest Rates : SBI – ICICI और HDFC Bank में RD पर कितना मिल रहा ब्याज
एचडीएफसी बैंक की ओर से निवेशकों को 6 महीने से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर की जा रही है ! इस पर निवेशकों को 4.50 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत ( RD Interest Rates ) तक का ब्याज दिया जा रहा है ! सबसे अधिक 7.10 प्रतिशत का ब्याज 15 महीने की रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) पर दिया जा रहा है !
ICICI Bank Recurring Deposit Interest Rates
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा भी 6 महीने से लेकर 10 साल तक की आरडी ऑफर की जा रही है ! इसमें निवेशकों को 4.75 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज ( RD Interest Rates ) दिया जा रहा है ! सबसे अधिक ब्याज 15,18,21 और 24 महीने की रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) पर ऑफर दिया जा रहा है !
IndusInd Bank Recurring Deposit Interest Rates
इंडसइंड बैंक की ओर से 12 महीने से लेकर 10 साल की आरडी पर 7 से लेकर 7.50 प्रतिशत का ब्याज ( RD Interest Rates ) दिया जा रहा है ! 12,15, 18,21 और 24 महीने की रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) पर अधिकतम 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है !
Post Office की यह स्कीम पति-पत्नी दोनो के लिए है बेस्ट, कम समय में बना देगी दोनों को अमीर