
#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
- 100 साल की हथिनी वत्सला की मौत….मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में वत्सला नाम की हथिनी की मौत हो गई है. वत्सला को एशिया की सबसे उम्रदराज हथिनी कहा जाता था. केरल से मध्य प्रदेश लाई गई हथिनी की उम्र 100 साल से अधिक बताई गई. सबसे बुजुर्ग होने के कारण वत्सला पूरे पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का नेतृत्व करती थी. आइए इसी बहाने जान लेते हैं, कितनी होती है एक हाथी की उम्र. (Pic: X)
- कितने साल जीते हैं हाथी… किसी भी हाथी की उम्र उसकी प्रजाति, आसपास के माहौल और देखभाल पर निर्भर करती है. विशेषज्ञ बताते हैं, अफ्रीकी हाथी जंगलों में ये 60 से 70 साल तक जीते हैं. वहीं, चिड़ियाघर की कैद में रहते हुए इनकी उम्र 40 से 50 साल तक रहती है. अब एशियाई हाथी का हाल जान लेते हैं. (Pic: Pixabay)
- कितना जीते हैं एशियाई हाथी… भारत और श्रीलंका समेत पूरे एशिया में हाथियों की उम्र 40 से 80 साल तक होती है. कैद यानी चिड़ियाघर में रहते हुए एशियाई हाथी 50 से 60 साल तक जीते हैं. विशेषज्ञ कहते हैं, उम्र घटने बढ़ने की कई वजह होती हैं. जैसे- कैद में इनमें मनोवैज्ञानिक तनाव हावी रहता है. कई बार जरूरत के मुताबिक खाना भी नहीं मिलता है. (Pic: Pixabay)
- उम्र घटने की वजह… हाथियों की उम्र घटने की एक बड़ी वजह यह भी है कि कैद में इन्हें वो चीजें नहीं मिल पाती हैं जो इनकी जरूरत होती हैं. खुले जंगल में इन्हें भरपूर खाना और भोजन मिलता है. इंसानों से दूर ये खुद को शांत और सुरक्षित महसूस करते हैं, जो कैद में नहीं मिलता. यही वजह है कि जंगलों या रिजर्व में रहने वाले हाथी लम्बी उम्र जीते हैं. (Pic: Pixabay)
- हाथी बूढ़ा हो गया है कैसे पहचानें… हाथी के बुजुर्ग होने की पहचान तीन चीजों से होती है. दांत, स्किन और शरीर की संरचना. बढ़ती उम्र के साथ हाथियों के दांत घिसते और निकलते रहते हैं. इसके साथ स्किन पर झुर्रियां तेजी से बढ़ती हैं. स्किन सिकुड़ने लगती है. इसका असर पूरे शरीर पर होता है. जबकि जवान हाथियों के पूरे शरीर पर ऐसा नहीं होता है. बूढ़े हाथी का शरीर अपना आकार खोने लगता है. स्किन लटकने लगती है. (Pic: Pixabay)
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login