• Fri. Jul 4th, 2025

दुश्मन के रडार को ऐसे चकमा देगा भारतीय नौसेना का नया रॉकेट, DRDO ने सेना को सौंपा अस्त्र | How DRDO Microwave Obscurant Chaff Rocket works that hands over to Indian Navy

ByCreator

Jun 27, 2024    150858 views     Online Now 237
दुश्मन के रडार को ऐसे चकमा देगा भारतीय नौसेना का नया रॉकेट, DRDO ने सेना को सौंपा अस्त्र

DRDO ने भरतीय नौसेना को माइक्रोवेव आब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट सौंपा.

भारतीय नौसेना को एक और घातक रॉकेट मिला है. इसका नाम माइक्रोवेव आब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट (MR-MOCR). रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बुधवार को इसे भारतीय नौसेना को सौंपा. यह मिडिल रेंज का रॉकेट है. इसकी खास बात है कि यह दुश्मन के रडार में नहीं आता. यही वजह है कि यह दुश्मन के रडार को चकमा देते हुए हमला करने में सक्षम है.

इसे DRDO की जोधपुर लैब में विकसित किया गया है. शुरुआती दौर के सभी परीक्षण में सफलता हासिल करने के बाद इसे भारतीय नौसेना का हिस्सा बनाया गया है. रक्षामंत्री ने इसको लेकर DRDO और भारतीय नौसेना की सराहना की है. जानिए, यह कैसे दुश्मन को चकमा देगा.

कैसे दुश्मन के रडार को चकमा देता है नया रॉकेट?

मिडिल रेंज के इस रॉकेट में खास तरह के फायबर का इस्तेमाल किया गया है. जब इस रॉकेट को दागा जाता है तो यह अपने चारों तरफ माइक्रोवेव आब्सक्योर क्लाउड का निर्माण करता है. आसान भाषा में समझें तो यह खास तरह का कवच होता है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी पकड़ने वाले उपकरणों को चकमा देता है. यही वजह है कि यह दुश्मन के रडार को भी चकमा दे सकता है.

ये भी पढ़ें

इसके फेज-1 का ट्रायल भारतीय नौसेना के जहाज पर किया गया था जो सफल रहा था. इस दौरान माइक्रोवेव आब्सक्योर क्लाउड के असर को देखा गया था. दूसरे चरण के परीक्षण में, 90 प्रतिशत तक रडार क्रॉस-सेक्शन (आरसीएस) कटौती देखी गई. परीक्षण में सफलता के बाद इसे भारतीय नौसेना को सौंपा गया.

See also  BREAKING: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे भोपाल, सीएम ने स्टेट हैंगर पर किया स्वागत   

इसमें ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो रडार के संकेतों को फेल कर सकती है. रक्षा मंत्रालय का कहना है, मध्यम दूरी के चैफ रॉकेट में कुछ माइक्रोन और अमाइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरैंट गुणों वाले विशेष प्रकार के फाइबर को जोड़ा गया है. रॉकेट जब फायर किया जाता है, तो अंतरिक्ष में माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरैंट क्लाउड बनता है जो एक तय क्षेत्र क्षेत्र में फैलता है और पर्याप्त समय तक बना रहता है.

Mr Mocr

आत्मनिर्भर अभियान का हिस्सा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एमआर-एमओसीआर की सफलता पर डीआरडीओ और भारतीय नौसेना की सराहना की है. उन्होंने इस तकनीक को डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बताया है. डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. समीर वी कामत ने बुधवार को भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल बृजेश वरिष्ठ को माइक्रोवेव आब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट सौंपा. इस तरह भारतीय नौसेना को एक और महत्वपूर्ण अस्त्र मिला जो दुश्मनों के रडार से बचते हुए मुंहतोड़ जवाब देने में माहिर है.

डिफेंस सेक्टर में भारत का रुतबा बढ़ रहा है. दुनिया के कई देश भारत से हथियार खरीद रहे हैं. हाल में शपथ ग्रहण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की थी कि सरकार का लक्ष्य अगले 5 सालों में भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ाकर 50 हजार करोड़ रुपए तक लेकर जाना है. हम रक्षा निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: एक राज्य में कितने डिप्टी CM बन सकते हैं? कर्नाटक में उठी मांग

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  लुका-छिपी खेल रही थी 11 साल की मासूम, कमरे में छिपने गई...और चिल्ला पड़ी, घरवालों को रोते हुए बताई कहानी - Hindi News | Jalgaon 40 year old man raped girl who playing hide and seek stwam
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL