• Tue. Jul 1st, 2025

बर्ड हिटिंग, इंजन फेल, या कुछ और वजह…कैसे हुआ अहमदाबाद प्लेन क्रैश?

ByCreator

Jun 12, 2025    15084 views     Online Now 434
बर्ड हिटिंग, इंजन फेल, या कुछ और वजह...कैसे हुआ अहमदाबाद प्लेन क्रैश?

एयर इंडिया विमान हादसा.

अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इडिया का प्लेन क्रैश होने के बाद तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस हादसे की वजह क्या रही होगी? चर्चा यह भी हो रही है कि ऐसा क्या हुआ कि सिर्फ कुछ ही सेकेंड में ये विमान क्रैश हो गया. अब इस पर अलग-अलग विशेषज्ञों की अपनी-अपनी राय है.

विशेषज्ञों का मानना है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के हादसे का शिकार होने का संभावित कारण कई हो सकते हैं. इस विमान में चालक दल सहित 242 लोग सवार थे.

क्या हो सकती है हादसे की वजह?

  • पायलट की गलती: टेकऑफ, लैंडिंग या आपातकालीन स्थिति में पायलट द्वारा गलत निर्णय लेना. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) या सह-पायलट के साथ कम्युनिकेशन में गलती होना. विमान का गलत तरीके से ऑपरेट करना, विमान को ठीक से नियंत्रित न कर पाना, जैसे गलत पिच एंगल, स्पीड, या लैंडिंग गियर का सही ढंग से बंद न होना. या उड़ान के दौरान विमान पर नियंत्रण खो देना.
  • तकनीकी खराबी: इंजन में खराबी आना, जैसे टरबाइन ब्लेड का टूटना, ईंधन की आपूर्ति में रुकावट, या इंजन का ज़्यादा गरम होना. फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम में समस्या आना जैसे हाइड्रोलिक सिस्टम, ऑटोपायलट में खराबी.
  • लैंडिंग गियर में खराबी: लैंडिंग गियर का ठीक से काम न करना, इलेक्ट्रिकल या अन्य सिस्टम की खराबी आना, जिससे विमान के अन्य महत्वपूर्ण सिस्टम में खराबी आ जाना. विमान के किसी पुर्जे या सिस्टम में निर्माण संबंधी खराबी होना. और विमान का नियमित और उचित रखरखाव न होना.
  • खराब मौसम: उड़ान के दौरान या टेकऑफ/लैंडिंग के समय तेज हवाएं और आंधी-तूफान विमान को अस्थिर कर सकते हैं. घना कोहरा, धुंध या भारी बारिश के कारण पायलट को रनवे या आसपास की चीजें ठीक से न दिखना. साथ ही एक अहम चीज माइक्रोबर्स्ट यानी अत्यधिक तेज़ हवा का बहाव जो विमान को अचानक नीचे धकेल सकता है.
  • बर्ड हिटिंग: टेकऑफ या लैंडिंग के दौरान पक्षियों का विमान के इंजन या पंखों से टकराना, जिससे गंभीर क्षति हो सकती है. या फ्लाइट के विंग्स के अंदर चला जाना.
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की गलती: ATC द्वारा गलत निर्देश देना या हवाई जहाजों के बीच उचित दूरी बनाए न रख पाना, जिससे टक्कर का खतरा हो सकता है.
  • लोड फैक्टर का गलत अनुमान: विमान में यात्रियों और सामान के वजन का सही अनुमान न लगा पाना, जिससे विमान का संतुलन बिगड़ सकता है.
  • आतंकवादी हमला-तोड़फोड़: जानबूझकर विमान को नुकसान पहुंचाना या उसमें विस्फोट करना.
See also  Indore: जांच में खुली श्री युग पुरुष आश्रम की पोल, 5 नहीं 6 बच्चों की गई जान; सख्त कार्रवाई के निर्देश | Indore strict Action demanded for Shri Yug Purush Dham Ashram, 6 kids Died

हादसे की की गहन जांच

बता दें, यह ध्यान रखना जरूरी है कि विमान दुर्घटनाएं अक्सर एक ही कारण से नहीं होतीं बल्कि कई वजहों के एक साथ जुड़ने से होती हैं. हर दुर्घटना की गहन जांच की जाती है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL