• Mon. Dec 30th, 2024

Horoscope Of 18 May : इस राशि के जातक दोस्तों के साथ कर सकते हैं यात्रा, आहार में रखना होगा संयम, जानिए अपनी राशि …

ByCreator

May 18, 2023    150832 views     Online Now 389

आज का पंचाग दिनांक 18.05.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि रात्रि में 09 बजकर 02 मिनट तक दिन गुरूवार अश्विनी नक्षत्र दिन में 07 बजकर 12 मिनट आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 39 मिनट से 03 बजकर 17 मिनट तक होगा.

आज की राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष – कार्यभार अधिक हो सकता है. आज रूटिन से हटकर कार्य की ज्यादा समय लग सकता है. नाराजगी या रिष्तें में मनमुटाव संभव. निवारण के लिए – ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें. चावल, कपूर, का दान करें.

वृषभ – दोस्तो के साथ यात्रा. आनन्ददायी दिन. आहार का संयम रखें. शुक्र के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें.

मिथुन – बौद्विक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा. मानसिक कष्ट संभव. मन में भ्रम की स्थिति. केतु के लिए निम्न उपाय करें – गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें.

कर्क – व्यवसायिक उन्नति या लाभ. पार्टनर से विवाद. श्वसन रोग. शांति के लिए आप – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः” का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

सिंह – नये अवसर की प्राप्ति. नये प्रोजेक्ट में लीडरशीप. पार्टनर से अलगाव. उपाय – ऊ धृणिः सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें. लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें.

कन्या – पारिवारिक व्यवसाय में लाभ. नवीन वाहन सुख. दाम्पत्य जीवन में तनाव. शांति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.

See also  लखनऊ छेड़छाड़ केसः पूर्व CM अखिलेश से मिला आरोपी पवन, कहा यादव होने की वजह से मुझे फंसाया गया | Molestation case Accused Pawan yadav met SP chief akhilesh yadav I was framed because I am Yadav

तुला – हेक्टिक शेड्यूल. वित्तीय लाभ. उदर विकार. राहत के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें.

वृश्चिक – व्यवहार में झूठ से हानि. आर्थिक कष्ट. पारिवारिक रिश्तों कटुता. दोषों के निवारण के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.

धनु – प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता. निद्रा तथा धैर्य में कमी. शांति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

मकर – सामाजिक प्रतिष्ठा. सुखद पारिवारिक स्थिति. नौकरी में पदोन्नति. उदर विकार से कष्ट. अतः शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः” का जाप कर दिन की शुरूआत करें. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें.

कुंभ – बुद्धिचातुर्य से लाभ. काम में सफलता. निर्णय में विलंब से हानि. राहु कृत दोषों की शांति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.

मीन – कला क्षेत्र में यश. वित्तीय तनाव. यात्रा से कष्ट. शांति के लिए – ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL