• Thu. Jul 3rd, 2025

Horoscope 10 June : इन राशि के जातकों को हो सकती है स्वास्थ्य समस्या, बनते काम बिगड़ने की संभावना, देखिए अपना राशिफल

ByCreator

Jun 10, 2023    150884 views     Online Now 220

आज का पंचाग. दिनांक 10.06.2023, शुभ संवत 2080, शक संवत 1945. सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि (दोपहर में 02 बजकर 01 मिनट तक) शनिवार. शतभिषा नक्षत्र (दोपहर में 03 बजकर 39 मिनट तक) चंद्रमा कुम्भ राशि में, राहुकाल दिन को 08 बजकर 42 मिनट से 10 बजकर 22 मिनट तक.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि – व्यावसायिक सफलता प्राप्त होगी. परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा. दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा. शांति के लिए – काले तिल का दान करें. शनि के मंत्रों का जाप करें.

वृषभ राशि – आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे. आत्मविश्वास बढे़गा. वाहन क्रय करने के योग हैं. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. शांति के लिए -ऊॅं कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

मिथुन राशि – बनते कार्य बिगड़ने के साथ ही अपयश तथा हानि भी संभव. माता के स्वास्थ्य की चिंता संभव. पारिवारिक मांगलिक समारोह. उपाय – ऊॅं रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.

कर्क राशि – किसी के सहयोग से काम में आसान. पेंडिंग काम निपटाने में सफलता मिलेगी. नये प्रोजेक्ट से लाभ की प्राप्ति. उपाय – ‘‘ऊॅं शं शनैश्चराय नमः” की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.

सिंह राशि – वैवाहिक विलंब से कष्ट. योजना तथा रणनीति पर कार्य. नये उद्यम की स्थापना. आर्थिक अव्यवस्था. उपाय आजमायें- ऊॅं बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

See also  एमपी में नहर फूटने से राष्ट्रीय राजमार्ग दो घंटे जामः रीवा सीधी टनल में भरा पानी

कन्या राशि – शासनाधिकारियों का सहयोग उत्तम. मनोबल में वृद्धि तथा रूके हुए काम पूरे होंगे. मित्रों, सहयोगियों का ध्यान रखें एवं भरोसा करें. उपाय करें- ऊॅं धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़.. गेंहू का दान करें.

तुला राशि – साक्षात्कार में सफलता. नये संबंध बनेंगे. दूषित जल के कारण शारीरिक कष्ट. उपाय करें. ऊॅं सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें.

वृश्चिक राशि – नवीन कार्य में सफलता की प्राप्ति, पराक्रमी किंतु विद्रोही प्रवृति के कारण संघर्ष. यकृत रोग से कष्ट हो सकता है. उपाय -ऊॅं अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

धनु राशि – कोई कीमती वस्तु खरीदने के योग. कैश की कमी. स्वास संबंधी बीमारी के कारण परेशानी. कष्ट निवृत्ति हेतु उपाय ऊॅं शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें.

मकर राशि – चोट की आशंका. छोटी मोटी सर्जरी की संभावना. कार्य में व्यवधान. उपाय -ऊॅं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कुंभ राशि – दिन की शुरूआत गड़बड़ी से हो सकती है. निर्धारित कार्यक्रम बिगड़ सकता है. जिम्मेदारी की अधिकता से तनाव. उपाय – ऊॅं बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

मीन राशि – नये इनोवेशन करेंगे, जिसमें यश की प्राप्ति. सांपत्ति विवाद की समाप्ति. परिवार में विशिष्ट लोगों से लाभ. चोट से सावधान रहें. उपाय – ऊॅं कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

See also  मानसा : कुएं में गिरी साजिया ने जिंदगी की जंग हारी

-पंडित प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL