• Wed. Jul 2nd, 2025

Honeywell Trueno U300 Review: 2799 रुपये वाले इस स्पीकर की साउंड क्वालिटी कितनी दमदार? पढ़ें रिव्यू | Honeywell Trueno U300 Review Check Pros and Cons of this Honeywell Bluetooth Speaker

ByCreator

Jul 30, 2024    150891 views     Online Now 290
Honeywell Trueno U300 Review: 2799 रुपये वाले इस स्पीकर की साउंड क्वालिटी कितनी दमदार? पढ़ें रिव्यू

कैसा है ये ब्लूटूथ स्पीकर? पढ़ें खूबियां-खामियां

खरीदना है नया Bluetooth Speaker लेकिन बजट है 3 हजार? तो इस प्राइस रेंज में कुछ समय पहले Honeywell कंपनी ने 20 वॉट साउंड आउटपुट वाला नया स्पीकर लॉन्च किया है. इस स्पीकर का नाम है Honeywell Trueno U300, हमारे पास ये स्पीकर रिव्यू के लिए आया है और कई दिनों तक हमने इस स्पीकर को इस्तेमाल किया.

कई दिनों तक इस स्पीकर को इस्तेमाल करने के बाद मेरा इस स्पीकर के साथ एक्सपीरियंस कैसा रहा? यानी टेस्टिंग के दौरान कौन-कौन सी खूबियां और खामियां सामने आई, आज मैं आपको रिव्यू में बताने वाला हूं.

Honeywell Trueno U300 का डिजाइन

सबसे पहले बात करते हैं स्पीकर के डिजाइन के बारे में, स्पीकर के फ्रंट में बढ़िया डिजाइन देने के लिए कंपनी ने ब्लैक थ्रेड टेक्स्चर का इस्तेमाल किया है जिसपर कंपनी की ब्रैंडिंग Honeywell है. स्पीकर के ऊपरी हिस्से में कंपनी ने चार बटन दिए हैं जो वॉल्यूम, प्लेबैक और पावर ऑन/ऑफ के लिए दिए हैं.

ये भी पढ़ें

वहीं, स्पीकर के पिछले हिस्से में ट्वीन बेस रेडिएटर्स दिए हैं और सभी पोर्ट्स भी आपको रियर हिस्से में मिलेंगे. स्पीकर के रियर में टाइप-सी पोर्ट, AUX पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और यूएसबी लगाने के लिए पोर्ट दिया गया है.

Honeywell Trueno U300 Ports

इस स्पीकर को बाहर यानी आउटडोर ट्रेवल करते वक्त कैरी करने में दिक्कत न हो, इसके लिए कंपनी ने स्पीकर के साइड में प्रीमियम क्लॉथ बैंड दिया है जो रेड कलर में नजर आ रहा है. इस बैंड में आप हाथ डालकर अगर कैरी करते हैं तो चिंता मत कीजिए, ये बैंड काफी मजबूत है स्पीकर को हाथ से गिरने नहीं देगा.

See also  Jewel Thief Trailer: मैं तो सीधा-सादा चोर हूं... दिखा सैफ अली खान का जलवा, जयदीप अहलावत से है मुकाबला

इन सभी पोर्ट्स को धूल-मिट्टी से बचाने का भी कंपनी ने पूरा इंतज़ाम किया है, आपको रबर जैसा एक कवर मिलेगा जो इन सभी पोर्ट्स को धूल-मिट्टी से बचाने का काम करता है, रबर से बने इस कवर पर भी कंपनी की ब्रैंडिंग की गई है.

कुल मिलाकर मुझे तो इस स्पीकर का सिंपल और सोबर डिजाइन पसंद आया, हो सकता है कि आपको लाइट्स वाले स्पीकर ज्यादा पसंद आते हो, हर किसी की च्वाइस अलग हो सकती है. सोबर डिजाइन वाला ये स्पीकर रूम में रखा हुआ एकदम परफेक्ट लुक देता है.

Honeywell Trueno U300 की साउंड क्वालिटी?

किसी भी स्पीकर को तभी बेस्ट माना जाता है जब उसकी साउंड क्वालिटी और बैटरी बैकअप बढ़िया हो, आइए आपको बताते हैं कि टेस्टिंग के दौरान हमें इस ब्लूटूथ स्पीकर की ऑडियो क्वालिटी कैसी लगी?

Honeywell Speaker

हमने टेस्टिंग के दौरान फुल वॉल्यूम पर साउंड की क्वालिटी को चेक किया कि कहीं फुल वॉल्यूम पर आवाज फटी-फटी तो सुनाई नहीं देती, लेकिन ऐसा नहीं है. 78mm डुअल ड्राइवर्स और 20 वॉट ऑडियो आउटपुट की वजह से फुल वॉल्यूम पर भी आवाज एकदम लाउड और क्लियर सुनाई देती है. कुल मिलाकर टेस्टिंग के दौरान साउंड क्वालिटी ने मुझे निराश नहीं किया.

Honeywell Trueno U300 की बैटरी लाइफ

इस स्पीकर में 4500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज में स्पीकर की बैटरी 13 घंटे तक साथ देती है. इस दावे को जब हमने टेस्ट करना शुरू किया तो हमने सबसे पहले तो इस स्पीकर को तब तक चलाया जब तक इस स्पीकर की बैटरी खत्म नहीं हो गई, हमने पाया कि ये स्पीकर कंपनी के दावे से थोड़ा पीछे था.

See also  क्या थी NEET परीक्षा रद्द करने की असली वजह? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला | What was reason for canceling NEET exam Supreme Court will give its verdict today

एक बार फुल चार्ज में ये स्पीकर 11.30 घंटे तक चला, बेशक ये स्पीकर कंपनी के बताए दावे के हिसाब से नहीं था लेकिन फिर भी इस कीमत में 11.30 घंटे तक का बैकअप भी काफी अच्छा है.

Honeywell Trueno U300 Design

4500 एमएएच की दमदार बैटरी को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे 45 मिनट तक का समय लगा. चार्जिंग टाइम थोड़ा कम होता तो ‘सोने पर सुहागा’ होता लेकिन खैर कोई नहीं, कुल मिलाकर स्पीकर के बैटरी बैकअप ने मुझे इंप्रेस किया.

खरीदें या नहीं?

2799 रुपये वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन, बैटरी लाइफ और बैटरी बैकअप सबकुछ लाजवाब है, लेकिन अगर आप ट्रेवल करते इस स्पीकर को साथ में कैरी करते हैं तो आपको थोड़ा वजन उठाना पड़ सकता है. ये स्पीकर हल्का वजनदार लग सकता है क्योंकि इसका वेट 1 किलोग्राम 50 ग्राम है. इसके अलावा चार्जिंग टाइम थोड़ा बेहतर हो सकता था.

इस स्पीकर का वजनदार होने के पीछे का कारण डुअल ड्राइवर्स और डुअल रेडिएटर्स हैं जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए दिए गए हैं, ऐसे में साउंड के आगे वजन को देखना सही नहीं होगा. बाकी हर किसी की अपनी च्वाइस है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप किसे चुनते हैं, साउंड या कम वजन वाला स्पीकर?

Affordable Speaker

रिटेल बॉक्स में स्पीकर के अलावा कंपनी की तरफ से आप लोगों को एक टाइप सी केबल और 3.5 मिलीमीटर की AUX केबल मिलेगी जिसे आप अपने फोन, लैपटॉप किसी भी सिस्टम के साथ कनेक्ट कर म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं. इस स्पीकर को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन से खरीद सकते हैं.

See also  ESDS ने किया 600 करोड़ का निवेश : रायपुर बनेगा देश का प्रमुख AI डेटा सेंटर, सीएम साय ने कहा- डिजिटल इंडिया के लिए मील का पत्थर साबित होगा …

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

Related Post

2 महीने बाद डीके शिवकुमार बनेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री… कांग्रेस विधायक के दावे ने बढ़ाई टेंशन, मिल गया नोटिस
Bihar Morning News: आज रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे पटना, आज कांग्रेस कार्यालय में होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज जदयू कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, आज राजद कार्यालय में होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
शुद्ध देसी इंडियन लुक में भोजपुरी एक्ट्रेस ने ढाया कहर, इन तस्वीरों को देख आप भी हार जाएंगे दिल
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL